फूड इंस्पेक्टर क्या होता है ? Food Inspector Job
जैसा की नाम से ही अंदाजा लग जाता food inspector का मतलब होता है भोजन की quality की जाँच करने वाला व्यक्ति. फूड इंस्पेक्टर की duty सभी प्रकार के खाने की quality test की होती है. खाने को कैसे बनाया जा रहा है उसकी क्वालिटी कैसी है साफ़ सफाई रखी जा रही है. खाना बनाने में जो बर्तन और अन्य सामग्री इस्तेमाल हो रही है वो पूरी तरह साफ़ और कीटाणु रहित है या नहीं. खाना बनाने में जो सामग्री डाली जा रही है उसकी क्वालिटी कैसी है इन्ही सब चीजो की जाँच का जिम्मा फूड इंस्पेक्टर का होता है.फूड इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक है. बैचेलर डिग्री पूरी करने के बाद आप केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आयोजित फूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते है. वैसे देखा जाए तोह साइंस स्टूडेंट के लिए फूड इंस्पेक्टर एक अच्छा करियर आप्शन साबित हो सकता है.फूड इंस्पेक्टर का ज्यादातर काम फील्ड वर्क का होता है इसलिए आपकी फिटनेस भी अच्छी होनी चाहिए साथ ही विभिन्न प्रकार के वातावरण में काम करने के लिए भी आपको तैयार रहना होगा.
आयु सीमा - Food Inspector Job
फूड इंस्पेक्टर की जॉब के आवेदन के लिए अगर आयु की बात की जाए तोह ये सामान्यत 18 से 40 साल के बीच होती है. विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित एग्जाम में आयु सीमा अलग – अलग हो सकती है.कहाँ है जॉब के अवसर
फूड इंस्पेक्टर की नियुक्ति विभिन्न क्षेत्रों जैसे हेल्थ डिपार्टमेंट , फैक्ट्रीज , फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स आदि के यहाँ होती है. इसमें सरकारी और गौर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में जॉब पा सकते है.फूड इंस्पेक्टर को कितना वेतन मिलता है
सैलरी की बात करे तोह शुरुआत में आपको 18 से 20 हज़ार रूपए मिलते है. जोकि आगे बढ़कर 40 हज़ार तक हो सकते है. वेतन इस बात आर भी निर्भर करता है आप कहाँ और किस जगह नौकरी कर रहे है. सरकारी जॉब में प्राइवेट की अपेक्षा ज्यादा सुविधाए और सैलरी मिलती है.ये थी जानकरी food inspector क्या होता है कैसे बनते है और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए के बारे में उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.
ये भी जाने -
- Medical Representative (M.R.) कैसे बने
- फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
- बैंक में नौकरी कैसे पाए
- चाय का बिज़नस - कमा सकते है मोटा मुनाफा
Tags:
CAREER