नर्स कैसे बने ? योग्यता, जॉब और सैलरी की जानकारी

nurse kaise bane

Nurse kaise bane : दोस्तों जैसा की आप जानते है मेडिकल सर्विसेज में नर्स का काम कितना अहम् होता है. हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ नर्स को भी वही सम्मान दिया जाता है क्यूंकि ये भी मरीजो की सेवा करने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करती है. आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी पेशे के बारे में बताने वाले है की नर्स के रूप में करियर कैसे बनाये. इसके लिए आपको कौन सी पढाई और ट्रेनिंग करनी पड़ती है.

नर्स  कैसे बने ? nurse kaise bane

अगर आप भी लोगो की सेवा करना चाहती है तोह आप नर्सिंग में अपना करियर बना सकते है नर्स बनने के लिए सबसे बड़ी बात की आपके अन्दर दुसरो की सेवा करने का भाव होना चाहिए. कैसी भी स्थिति हो आपको अपने कर्तव्य के लिए तैयार रहना होगा. इस काम में आपको सम्मान और पैसा दोनों ही मिलता है.

योग्यता : नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय ( बायोलॉजी वर्ग ) से बारहवी पास होना चाहिए. अधिकतर कॉलेज में एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य होते है.

also read : Pilot kaise bane

B.Sc in Nursing Degree Course 

बीएससी नर्सिंग एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स को आप प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के संस्थान से कर सकती है प्राइवेट संस्थानों में फीस कुछ ज्यादा होती है लेकिन यहाँ आपको परसेंटेज के हिसाब से डायरेक्ट दाखिला मिल जाता है.

सरकारी कॉलेज से कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सफल अभियार्थियो को उनके नंबर्स के आधार पर दाखिला मिलता है. ये परीक्षा कब आयोजित होगी इसकी जानकारी आपको अखबार या इन्टरनेट से पता चलेगी.

also read : news reporter kaise bane

जॉब और सैलरी 

भारत में medical staff की बहुत कमी है इसलिए आपको नर्सिंग कोर्स करने पर आसानी से किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में job मिल सकती है इसके साथ ही आप सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकती है. salary की बात करे तोह आप शुरुआत से ही 10 से 15 हज़ार वेतन मिल सकता है जो बढ़कर 25 से 30 हज़ार तक भी हो सकता है. ये बात आप कहाँ काम कर रहे है उस पर भी निर्भर है.

ये थी जानकारी नर्स के रूप में करियर कैसे बनाये उसके बारे में. बीएसएस डिग्री कोर्स के अलावा आप अन्य कोर्स भी कर सकती है जैसे GNM और ANM जिसकी ट्रेनिंग कर आप ग्रामीण इलाको में स्वास्थकर्मी के रूप में काम कर सकते है और लोगो की सेवा कर सकते है.

also read : bank po kaise bane


How to become nurse full information in hindi. Nurse kaise bane. Nursing training and job.
और नया पुराने