SBI Insta Savings Account घर बैठे कैसे खोले


State Bank of India Insta Savings Account

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने Insta Savings Account की शुरुआत की है. ये अकाउंट पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया पर आधारित है मतलब इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपको ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं सिर्फ आधार और पैन कार्ड की मदद से आप ये खाता घर बैठे अपने मोबाइल से ओपन कर सकते है. ये अकाउंट जीरो बैलेंस से खुल जाता है और इसमें आपको डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है.


SBI Insta Savings Account क्या है ?

भारतीय स्टेट बैंक ने insta savings account की शुरुआत की है. ये खाता पूरी तरह डिजिटल सेविंग अकाउंट है जिसे आप घर बैठे मोबाइल एप्प या फिर बैंक वेबसाइट पर जाकर कुछ ही मिनट में ओपन कर सकते है. ये खाता आप जीरो बैलेंस के साथ खोल सकते है इसमें आपको सामान्य बचत खाते की तरह एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिलती है.

SBI Insta Svaings Account कौन खोल सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जिकसी उम्र 18 वर्ष से अधिक है ये खाता खोल सकता है जिसका पहले से SBI में कोई अकाउंट ना हो. यदि आपका पहले से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है तोह आप एक ही नाम से दो खाते ओपन नहीं कर सकते है.

SBI online account खोलने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ेगी 

दोस्तों स्टेट बैंक में ऑनलाइन डिजिटल अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा.

  • आपके पास Aadhaar card और Pan card होना अनिवार्य है इसके बिना खाता नहीं खुलेगा.
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आपकी ईमेल आईडी होना भी जरुरी है

यदि आपके पास ये सभी चीजे मौजूद है तोह आप कुछ ही देर में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हो.

SBI Insta Savings Account की ख़ास बाते 

ये अकाउंट आप SBI YONO app या योनो एसबीआई की website पर जाकर तुरंत ओपन कर सकते है.
इस खाते को खोलने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं ये OTP के माध्यम से digitally verify हो जाता है और account activate हो जाता है.
  1. इस खाते में अधिकतम एक लाख रूपए तक ही राशि रखी जा सकती है.
  2. इसमें आपको ATM-Debit cardकी सुविधा भी दी जाती है.
  3. इसमें खाते के लिए आपको चेक बुक और पासबुक नहीं दी जाती.
  4. Account statement e-mail के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
  5. इस खाते में न्यूनतम राशि रखने की कोई जरुरत नहीं.
  6. इसमें आपको nomination की सुविधा भी दी जाती है.

खाता खुलने के एक साल के अन्दर ब्रांच में जाकर KYC वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है ऐसा ना करने पर खाता बंद किया जा सकता है.

एसबीआई इन्स्टा बचत खाता कैसे खोले 

एसबीआई में अकाउंट खोलने के लिए आप या तोह अपने फ़ोन में SBI Yono app डाउनलोड करले या फिर SBI Yono  की वेबसाइट पर विजिट करे.यहाँ हम आपको एप्प के माध्यम से खाता कैसे खोले उस बारे में बताने वाले है.

  • सबसे पहले आप YONO एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल कर ओपन करे और "Open a new digital account" के आप्शन को चुने.
  • अगले स्टेप में आपको दो आप्शन नजर आयेंगे एक "Digital Saving account" और दूसरा "Insta Saving Account" यहाँ आप इन्स्टा सेविंग अकाउंट के नीचे apply now पर tap करे.
  • अगले पेज पर एक बार फिर से "Apply Now" पर क्लिक कर term and condition को टिक कर आगे बढे.
  • अगले स्टेप में आपको अपना mobile number और email id डालनी है और OTP वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपको एक मजबूत पासवर्ड सेट करना है और "security question" का जवाब सेट करना है.
  • इसके आगे एक 6 steps की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसमे आपको अपनी आधार कार्ड की जानकारी , पर्सनल जानकारी पैन कार्ड की डिटेल देनी है और nominee और home branch को चुनना है.
  • पूरी प्रक्रिया ख़तम होने पर आपका अकाउंट खुल जायेगा और आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • अब आप इस USER ID और Password का उपयोग कर अपने अकाउंट में लॉग इन कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते है.

तोह दोस्तों देखा आपने की कैसे हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में घर बैठे ही कुछ ही देर में सेविंग अकाउंट खोल सकते है.
और नया पुराने