Online Coin Sell : मित्रो आज के महंगाई के जमाने में एक दो रूपए में कोई चीज मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन क्या आपको पता है यही एक दो रूपए का सिक्का आपको रातोरात लखपति भी बना सकता है. एंटीक और पुरानी चीजे कलेक्ट करने वालो को पुराने सिक्के बहुत पसंद होते है. ऐसे सिक्को की बिक्री अब ऑनलाइन माध्यम से हो रही है. हाल ही में हमने कई साइट्स पर चेक किया तोह पाया वहां इन पुराने सिक्को की कीमत लाखो में लगायी जा रही है.
पुराने सिक्के बेचकर कमाए लाखो
ऑनलाइन क्लासिफाइड साईट quikr ओर olx पर आपको इस तरह विज्ञापन देखने को मिल जायेंगे जहाँ लोग अपने पुराने सिक्को को लिस्ट कर रहे है और इन्हें खरीदने वाले भी इनके लिए बहुत ज्यादा कीमत चुकाने को भी तैयार है. यदि आपके पास भी कोई दुर्लभ सिक्का मौजूद है तोह आप उसे इन साइट्स पर लिस्ट कर बेच सकते है.किस तरह के सिक्को की है डिमांड
अगर बात करे कीमत की तोह हर सिक्का लाख रूपए का बिक जाये ऐसा नहीं सिक्के की कीमत सिक्का कितना पुराना और दुर्लभ है इस बात पर निर्भर करता है. पच्चीस तीस साल पुराना एक रूपए के सिक्के और आज़ादी से पहले के अंग्रेज राजाओं के चित्र वाले चाँदी के सिक्को की कीमत एक लाख रूपए तक है.
इसी तरह पुराने एक दो रूपए के नोट से लेकर 100 रूपए तक का नोट भी बिक रहा है. नोटों की कीमत उनके सीरियल नंबर के हिसाब से लगायी जा रही है जैसे 786 सीरियल नंबर वाला नोट काफी महंगा बिक रहा है.
also read : online photo bechkar paise kaise kamaye
इंटरनेशनल साइट्स पर भी लग रही बोली
इंटरनेशनल साईट ebay पर भी old antique coins & notes की बोली लगायी जा रही है जहाँ आपको अन्तराष्ट्रीय खरीदार मिल जाते है यहाँ कीमत तोह जयादा मिलती ही है साथ ही बिक्री भी जलती हो जाती है.
ऑनलाइन फ्रॉड की है सम्भावना
मित्रो ऑनलाइन नोटों सिक्को की खरीद बिक्री में रिस्क भी काफी है कई लोग इसके जरिये ठगी का काम भी कर रहे है इसलिए डीलिंग करते वक़्त आपको सावधान रहने की जरुरत है.
also read : how to make money on patreon in hindi
Disclaimer :- This post is only for educational purpose.
सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिये भी ख़रीदे बेचे जा रहे सिक्के
सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook और telegram ग्रुप के जरिये भी लोग ऑनलाइन सिक्के बेच और खरीद रहे है. फेसबुक पर आपको काफी सारे पब्लिक और प्राइवेट ग्रुप मिलेंगे जो इस तरह का काम करते है.इंटरनेशनल साइट्स पर भी लग रही बोली
इंटरनेशनल साईट ebay पर भी old antique coins & notes की बोली लगायी जा रही है जहाँ आपको अन्तराष्ट्रीय खरीदार मिल जाते है यहाँ कीमत तोह जयादा मिलती ही है साथ ही बिक्री भी जलती हो जाती है.
ऑनलाइन फ्रॉड की है सम्भावना
मित्रो ऑनलाइन नोटों सिक्को की खरीद बिक्री में रिस्क भी काफी है कई लोग इसके जरिये ठगी का काम भी कर रहे है इसलिए डीलिंग करते वक़्त आपको सावधान रहने की जरुरत है.
also read : how to make money on patreon in hindi
Disclaimer :- This post is only for educational purpose.