How to make money on Patreon - hindi


आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Patreon क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है. internet के जरिये online money कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है. आज लोग अपने टैलेंट और skills को online शेयर कर भी पैसा कमा सकते है. youtube और blogging के जरिये अच्छा पैसा कमाया जा सकता है ये बाद तोह शायद आपको मालुम ही होगी. Patreon भी एक ऐसा ही ऑनलाइन पैसा कमाने का platform है.


Patreon kya hai ?

Patreon एक ऐसी social media website है जहाँ से content creators अपने subscribers से डायरेक्ट पैसा कमा सकते है. Patreon membership प्लेटफार्म है जहाँ आपको content देखने के लिए subscription fee देनी होती है. creators अपने content के लिए subscribers से कुछ पैसा चार्ज करते है जिससे इनकी और patreon की कमाई होती है. Patreon अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा क्रिएटर्स को दे देता है.

Patreon की शुरुआत 2013 में हुई थी इसे Jack Conte और Sam Yam ने बनाया है. इसका हेड ऑफिस San Francisco , California , U.S.A. में है. Patreon बहुत तेजी से पोपुलर हो रहा है इसके दुनियाभर में लाखो यूजर्स है.

Patreon se paisa kaise kamate hai 

Patreon का youtubers , musicians , artists जिसे विभिन्न केटेगरी के content creators इस्तेमाल कर रहे है. यहाँ ये अपने followers से डायरेक्ट पैसा प्राप्त कर रहे है जिससे इनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है. creators patreon पर अपना पेज बनाते है और उसमे नया और अलग कंटेंट provide करते है. इस कंटेंट को देखने के लिए patrons को मंथली चार्ज देना होता है.

Youtube , facebook और instagram पर आप जो पोस्ट करते है वो पब्लिक होता है उसे कोई भी देख सकता है वहां भी आप अपने कंटेंट से पैसा कमा सकते है लेकिन direct subscribers से नहीं ad network या affiliate के जरिये. लेकिन Patreon पर आप जो content बनाते है जो private होता है मतलब उसे देखने के लिए आपके subscriber को पैसा देना होगा.

Also read :

How to make money on Onlyfans
Youtube se sabse jyada paisa kamane waala youtuber


Patreon को कई बड़े - बड़े celebrities भी funds वगैरह जुटाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है और कमाई के लिए भी. कई creators इस पर वो content डालते है जिसे आप public platform पर शेयर नहीं कर सकते है. patreon ने content guidelines भी बना रखी है जिसका आपको पालन करना होगा. patreon से कमाए गए पैसा आप paypal के जरिये ले सकते है.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी Patreon क्या है और इससे पैसा कैसे कमाते है. इस तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करे रहे धन्यवाद !

और नया पुराने