ये वेबसाइट्स है बड़े काम की - 35 most useful websites list

आज के इन्टरनेट और स्मार्ट फोन के ज़माने में आपको किसी भी समस्या का समाधान या मदद चाहिए हो आप सबसे पहले अपने फ़ोन में उसके बारे में सर्च करते है. इन्टरनेट पर वर्तमान समय में करोड़ो वेबसाइट्स मौजूद इनमे कुछ साइट्स आपके बहुत ही काम की है जिनकी मदद से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाते है. इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही top most useful websites की जानकारी देने वाले है. 


35 most useful websites list


Top most useful webistes list - 


  1. 10minutemail.com  - कुछ देर के लिए temporary email address बना सकते है.
  2. autodraw.com  - कुछ भी draw कर उसका doodle बना सकते है.
  3. canva.com  - online thumbnail, पोस्टर आदि बनाने के लिए बेस्ट साईट है.
  4. codeacademy.com  -  coding सीखने के लिए बढ़िया साईट है.
  5. dictation.io  - इस साईट पर आप बोलकर type कर सकते है.
  6. duckduckgo.com  -  safe search engine जो आपकी एक्टिविटी ट्रैक नहीं करता.
  7. everytimezone.com -  पूरी दुनिया में किसी भी लोकेशन का टाइम देख सकते है.
  8. fast.com  - इससे आप अपनी internet speed check कर सकते है.
  9. fiverr  - ऑनलाइन वर्क करवाने की साईट 
  10. flightstats.com  - दुनिया भर की flights का status चेक कर सकते है.
  11. fonts.google.com  - सबसे बड़ी font collection साईट है.
  12. godaddy.com  - domain register करने की सबसे बेस्ट साईट है.
  13. goo.gl  - यूआरएल लिंक शोर्ट करने की साईट
  14. grammarly.com  - grammer mistake चेक करने की साईट 
  15. iconfinder.com  - यहाँ से आप कोई भी icon डाउनलोड कर सकते है.
  16. instructables.com  – किसी भी काम को करने के लिए स्टेप वाइज गाइड.
  17. invideo.io  - instagram, facebook stories के लिए विडियो बना सकते है.
  18. jotti.org  - ये एक ऑनलाइन फाइल का का वायरस चेक करने वाली साईट है.
  19. jpgtopdf.com  – ऑनलाइन jpeg image को pdf format में बदले 
  20. pixabay.com  - blog पर इस्तेमाल करने के लिए copyright free image & video download करे.
  21. pixlr.com  - photo editing sites
  22. powtoon.com  - animated video बनाने वाली साइट्स है.
  23. quora  – सवाल जवाब करने लिए सबसे बेस्ट साईट है.
  24. reverse.photos  - गूगल पर किसी भी फोटो से मिलती झूलती photo सर्च कर सकते है.
  25. screenshot.guru  - इसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज का फुल screenshot ले सकते है.
  26. similarsites.com  - किसी भी वेबसाइट से रिलेटेड साईट ढूंढे 
  27. skillshare.com  - इसकी मदद से बहुत सारी केटेगरी के स्किल्स सिख सकते है.
  28. slides.com  - प्रेजेंटेशन शेयर करने के लिए 
  29. smallpdf.com  - किसी भी फाइल या इमेज को पीडीऍफ़ या अन्य फॉर्मेट में बदल एडिट कर सकते है.
  30. translate.google.com - किसी भी भाषा को translate कर सकते है.
  31. typingweb.com  - टाइपिंग सिखने के लिए उपयोगी 
  32. unsplash.com  - free image download करने के लिए बढ़िया साईट है.
  33. pexel - free images downlaod website.
  34. videos.pexels.com  - free stock video download कर सकते है.
  35. w3schools.com  - coding और computer language सीखें 


और नया पुराने