facebook ka password kaise pata kare - FB password reset

फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे - 


आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की facebook ka password kaise pata kare यदि आप भी इस बारे सर्च कर रहे है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है. 

आज के समय लगभग हर इन्टरनेट यूजर facebook का उपयोग करता है. फेसबुक दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से ऑनलाइन कनेक्ट रहने के साथ ही बहुत कुछ कर सकते है. facebook account की सुरक्षा के लिए हम उसमे password का उपयोग करते है. कभी कभार ऐसा भी होता की  हम अपना facebook password भूल जाते है जिससे हम अपने account में sign in  नहीं कर पाते ऐसे में हमे काफी परेशानी होती है.


facebook ka password bhul gaye kaise pata kare -


यदि आप अपना facebook password भूल जाते है तोह आप उसे दोबारा पता नहीं कर सकते हा एक नया पासवर्ड बनाकर (reset)  अपने अकाउंट में sign in कर सकते है. facebook password को reset कैसे करते है उसके कई तरीके है जिनके बारे में हम आपके बताने वाले है.


facebook password kaise pata /reset kare -

फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके पास अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर या ईमेल पता होना जरुरी है बिना इसके आप नया पासवर्ड नहीं बन पाएंगे. चलिए पासवर्ड रिसेट का तरीका देखते है.

आप अपने facebook app को खोले सामने स्क्रीन पर आपको log in के नीचे Forgot Password? का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.

 अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे mobile number या email address माँगा जायेगा. यहाँ आपको वाही मोबाइल नंबर या ईमेल पता दर्ज करना जो आपने अकाउंट में रजिस्टर था. इसके बाद Find your account पर क्लिक कर देना है.

 अब एक नया पेज Confirm your account ओपन होगा जिसमे लिखा होगा की आपको एक कोड भेजा जायेगा अपना मोबाइल नंबर या ईमेल कन्फर्म कर continue पर क्लिक करे.


facebook password kaise pata kare


 अब आपके मोबाइल या ईमेल पर एक code आया होगा उसे सामने दिए बॉक्स में इंटर कर continue पर क्लिक कर दे.

  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको दो आप्शन दिखाई पड़ेंगे एक Keep me logged in दूसरा Log me out of other devices. यहाँ आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करले .

  • पहला आप्शन - यदि आप पासवर्ड रिसेट करने के साथ ही लॉग इन रहना चाहते है तोह पहला आप्शन चुने 
  • दूसरा आप्शन - यदि आप पासवर्ड रिसेट करने के पास लॉग इन नहीं रहना चाहते तोह दूसरा आप्शन चुने इस आप्शन आपका अकाउंट दूसरी सभी डिवाइसेस जहाँ भी sign in किया होगा log out हो जायेगा. 



 अब आप reset your password पेज पर आ जायोगे. अब यहाँ आपको एक new password टाइप कर continue पर क्लिक कर देना है.

 continue पर क्लिक करते है एक pop up आएगा जिसमे आपका password दिखाई देगा इसे कन्फर्म करने के लिए OK पर क्लिक कर दे.  

 अब आप save your login info के पेज पर आ जायेंगे इस पेज पर ok करते ही आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो जायोगे.



तोह इस तरह आप अपना facebook ka password pata/reset कर सकते है उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. 

और नया पुराने