Facebook Account Recover करने का आसान तरीका
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने डिसएबल या ब्लॉक हुए फेसबुक अकाउंट को फिर से रिकवर कर सकते है. फेसबुक पूरी दुनिया सबसे ज्यादा popular social media platform है. facebook पर आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से जुड़ सकते है. इस पर आप अपना group और page भी बना सकते है. भारत में भी facebook users की बड़ी संख्या है.also read : facebook password kaise pata kare
ब्लाक फेसबुक अकाउंट रिकवर करने का तरीका
Facebook आपके account की हर activity पर नजर रखता है और कई बार आपके अकाउंट में फेसबुक की policy के खिलाफ यदि कोई गलत एक्टिविटी होती है तोह आपका account block कर दिया जाता है. facebook account disable होने पर हम काफी परेशान हो जाते है और सोचते है अब क्या होगा. तोह दोस्तों इस समस्या से परेशान होने की जरुरत नहीं आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अपनाकर अपने facebook account को फिर से recover कर सकते है.Facebook Account को recover करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे
Account Recovery Page : सबसे पहले आपको Account Recovery Request Page पर जाना है. यहाँ आपको Account Recovery Form नजर आएगा इस फॉर्म में सभी जानकारी बिलकुल सही -सही भरे.
Request Form भेजने के बाद आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा. जब आपका facebook account unblock हो जायेगा तोह facebook आपके email address पर एक recovery code भेजेगा. इस कोड को verify कर आपका facebook account फिर से active हो जायेगा
also read : facebook 2 step verification kaise lagaye
- सबसे पहले आपको अपना Mobile number या Email address डालना है. इसमें आपको वही email address या phone number डालना है जिससे आपने अकाउंट बनाया था.
- इसके बाद "Your Full Name" में अपना पूरा नाम डालना है जिस नाम से आपने आईडी बनायीं थी.
- इसके बाद आपको “Your ID” का आप्शन नजर आएगा. जिसके नीचे Choose Files का आप्शन होगा यहाँ आपको अपनी कोई भी Valid ID जैसे Aadhaar card , Pan card या अन्य कोई पहचान पत्र की इमेज अपलोड करनी होगी.
- अगले स्टेप में आपको “Additional Info” का आप्शन नजर आयेगा. इस बॉक्स में आपके अपने अकाउंट में की गयी गलती और उसे सुधारने के बारे में लिख सकते है.
- इसके बाद नीचे दिख रहे Send बटन पर क्लिक कर दे.
Request Form भेजने के बाद आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा. जब आपका facebook account unblock हो जायेगा तोह facebook आपके email address पर एक recovery code भेजेगा. इस कोड को verify कर आपका facebook account फिर से active हो जायेगा
also read : facebook 2 step verification kaise lagaye
तोह दोस्तों ये थी जानकारी disable facebook account को फिर से recover कैसे करते है. यदि आपका facebook account disable हो गया है या कभी भविष्य में हो जाए तोह आप इस तरीके से आप अपना account recover कर सकते है.
Block facebook account recovery method.
Tags:
INTERNET