Google Form : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की google form kya hai ? और google form kaise banaye ?
गूगल फॉर्म गूगल द्वारा दी जाने वाली एक सर्विस है जिसके माध्यम से आप online data collection के लिए form बना सकते है जैसा की आपने बहुत सारी वेबसाइट पर देखा होगा. ये फॉर्म बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको कोडिंग वगैरह के ज्ञान की कोई आवश्यकता नहीं.
send forms में तीन आप्शन मिलते है - mail , link और embed code
उम्मीद है google forms kaise banaye पर दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
गूगल फॉर्म गूगल द्वारा दी जाने वाली एक सर्विस है जिसके माध्यम से आप online data collection के लिए form बना सकते है जैसा की आपने बहुत सारी वेबसाइट पर देखा होगा. ये फॉर्म बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको कोडिंग वगैरह के ज्ञान की कोई आवश्यकता नहीं.
Google Form kya hai
Google Form गूगल की फ्री सर्विस है जिसका आप्शन आपको google drive में मिलता है. जब हमे किसी विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा करनी होती है या किसी चीज के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता तो हमे उसके लिए फॉर्म्स की जरुरत पड़ती है जिससे हम अलग - अलग लोगो की जानकारी कलेक्ट कर सके. इन्टरनेट के युग ये काम ऑनलाइन फॉर्म्स के माध्यम से होने लगा है.यदि आपको भी online data collection की जरुरत है तोह आप गूगल की मदद से फ्री में फॉर्म बनाकर डाटा कलेक्शन कर सकते है. google forms के जरिये आप contact form , registration form , quiz form , list generate form आदि बना सकते है. गूगल फॉर्म्स बनाने के लिए आप किसी भी प्रकार की टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं आप सिंपल ड्रैग एंड ड्राप करके प्रोफेशनल फॉर्म बना सकते है.
New पर क्लिक करते ही साइड में नीचे की ओर more का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे
अब पहले आप्शन google forms को सेलेक्ट करे
blank form ओपन हो जायेगा
Untitled Form - यहाँ अपने फॉर्म का टाइटल नाम डाले
Form Description - यहाँ फॉर्म का डिस्क्रिप्शन लिख सकते है
Untitled Questions - यहाँ से आप अपने फॉर्म में जोड़ना शुरू कर सकते है
Google Form kaise banate hai
गूगल फॉर्म बनाने के लिए आपका गूगल अकाउंट होना जरुरी है. google form बनाने के लिए आपको google drive में जाना होगा. google drive एक cloud storage सर्विस है जिसके जरिये आप अपनी files को online store कर सकते है. गूगल ड्राइव पर आप फॉर्म बनाकर ऑनलाइन डाटा कलेक्ट कर सकते है.Google Form kaise banaye
सबसे पहले आप Google drive में लॉग इन करे और सामने स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर दिख रहे New के आप्शन पर जाएNew पर क्लिक करते ही साइड में नीचे की ओर more का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे
अब पहले आप्शन google forms को सेलेक्ट करे
blank form ओपन हो जायेगा
Untitled Form - यहाँ अपने फॉर्म का टाइटल नाम डाले
Form Description - यहाँ फॉर्म का डिस्क्रिप्शन लिख सकते है
Untitled Questions - यहाँ से आप अपने फॉर्म में जोड़ना शुरू कर सकते है
इस फॉर्म में आप multiple choice , dropdown, checkbox type questions भी add कर सकते है
साइड आपको काफी सारे विकल्प मिल जाते है जिनकी मदद से आप इस फॉर्म question add , image and video add और section add कर सकते है.
साइड आपको काफी सारे विकल्प मिल जाते है जिनकी मदद से आप इस फॉर्म question add , image and video add और section add कर सकते है.
अनिवार्य रूप से उत्तर देने वाले question में आप Required इनेबल कर सकते है.
Customize settings - फॉर्म में ऊपर आपके customize का आप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने फॉर्म की theme change कर सकते है, header image add कर सकते है , theme और background color change कर सकते है.
Preview - फॉर्म का प्रीव्यू चेक कर सकते है.
Google Form General Settings Option
Customize settings - फॉर्म में ऊपर आपके customize का आप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने फॉर्म की theme change कर सकते है, header image add कर सकते है , theme और background color change कर सकते है.
Preview - फॉर्म का प्रीव्यू चेक कर सकते है.
Google Form Settings
गूगल फॉर्म क्रिएट करने के बाद आपको सेटिंग्स के आप्शन में जाकर बहुत कुछ सेट करना होगा जिससे आप ठीक तरह से डाटा कलेक्ट कर पाए. settings में तीन पार्ट होते है. General settings, Presentation & QuizGoogle Form General Settings Option
Collect email address - अगर respondents के email address की जानकारी रखना चाहते है तोह सेल्क्ट करे
Response Reciepts - गूगल फॉर्म में दिए जवाब की कॉपी respondents को भी जाएगी
Limit to 1 response - एक व्यक्ति केवल एक बार ही फॉर्म भर सकता है
Edit after submission - फॉर्म भरने के बाद एडिट कर पायेगा
See summary charts and text responses - respondents अभी तक की सभी फॉर्म की summary चेक कर सकते है
Presentation Settings अपने हिसाब से करले
Send Forms -
Presentation Settings अपने हिसाब से करले
Send Forms -
send forms में तीन आप्शन मिलते है - mail , link और embed code
- पहले आप्शन में आप डायरेक्ट ईमेल पतों पर फॉर्म भेज सकते है .
- दुसरे आप्शन में फॉर्म का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है.
- तीसरे आप्शन में फॉर्म के कोड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर add कर सकते है.
Google Form ka data collect kaise hoga
- Google form में Response वाले आप्शन पर जाए
- create a new spread sheet को सेलेक्ट करे
- इस नयी response spreadsheet को अपने हिस्साब से सेट करले
- गूगल फॉर्म्स द्वारा कलेक्ट किया गया डाटा आपको यही पर मिलेगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
उम्मीद है google forms kaise banaye पर दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
Tags:
INTERNET