zoom app me photo kaise lagaye

zoom app me photo kaise lagaye

zoom app par photo kaise lagaye : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की zoom app me photo kaise lagaye. यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर खोज रहे है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है. यदि आप भी zoom app यूजर है और आपको नहीं मालुम की इस app में आप अपनी photo कैसे लगा सकते है तोह ये पोस्ट पढने के बाद आप बड़ी आसानी से ये काम कर पाएंगे.

जिस तरह आप अपने जीमेल, फेसबुक , ट्विटर अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर लगते है उसी प्रकार ज़ूम एप्प में भी अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकते है.

zoom app kya hai ?

zoom एक video calling app है. इस एप्प के जरिये एक साथ 100 लोगो से video conferencing की जा सकती है. zoom app का उपयोग आप computer और smart phone दोनों में कर सकते है. भारत में lock down के दौरान zoom users की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसके जरिये लोग ऑनलाइन मीटिंग , क्लास , लेक्चर वगैरह अटेंड कर रहे है. zoom video communications एक american software company है जिसके फाउंडर Eric Yuan है.

also read : Google meet kya hai 

zoom app par photo kaise lagaye 

  • zoom app पर अपना फोटो (DP) लगाना बहुत आसन है इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
  • सबसे पहले आप zoom app को ओपन करे
  • अब settings के आप्शन पर जाए
  • अब यहाँ आपका नाम दिखाई देगा अपने नाम पर क्लिक करे
  • इसके बाद profile photo पर क्लिक करे
  • यहाँ आपको दो आप्शन नजर आयेंगे 
  1. Take Photo - Camera open कर photo click कर सकते है
  2. Choose photo - अपने मोबाइल गैलरी से फोटो चुन सकते है आप अपने हिस्साब से सेलेक्ट कर ले
  • Choose photo को सेलेक्ट करने पर आप मोबाइल की गैलरी से फोटो सेलेक्ट करले
  • यहं आपको crop का आप्शन भी मिलता जिससे आप फोटो का साइज़ एडिट कर सकते है
  • फोटो अपलोड करने के लिए OK करे
  • इसके बाद आपका profile photo अपलोड हो जाये
  • अब आप अपनी प्रोफाइल फोटो देख सकते है

तोह दोस्तों ये थी जानकारी zoom app me apna photo kaise lagaye उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. 


zoom app me photo kaise lagaye. zoom me dp kaise lagaye. show profile picture in zoom meeting app.
और नया पुराने