Gmail पर अपना photo कैसे डाले | Google पर photo कैसे लगाये

Google par apna photo : आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है अपने gmail account par profile photo kaise lagaye या google account par photo kaise upload kare. यदि आपने भी नया जीमेल अकाउंट बनाया है और आपको नहीं मालुम की इसमें अपनी प्रोफाइल फोटो कैसे लगाते है तोह आप बिलकुल सही जगह आये है. आप हमारी ये पूरी पोस्ट पढ़े.

Gmail पर अपना photo कैसे डाले | Google पर photo कैसे लगाये 

जिस तरह आपको अपने facebook , instagram अकाउंट में profile picture set करने का आप्शन मिलता है उसी तरह gmail users भी अपने अकाउंट photo लगा सकते है. गूगल अकाउंट में फोटो अपलोड करने से आपके अकाउंट को अच्छा लुक मिल जाता है.

also read : top 5 free e-mail service provider

Google search पर फोटो कैसे डाले 

gmail account पर photo लगाना बहुत ही आसान काम है. हम यहाँ आपको मोबाइल एप्प और कंप्यूटर के जरिये प्रोफाइल पिक्चर बदलना बताने वाले है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

1. Gmail app se photo kaise lagaye 

  • जीमेल एप्प ओपन करे और ऊपर साइड में दिए गोल आइकॉन पर क्लिक करे
  • इसके बाद "Manage your google account"  पर क्लिक करे
  • अब एक नया सेटिंग्स पेज ओपन होगा जिसमे कई सारे आप्शन दिखाई देंगे
  • आपको "Personal info"  को सेलेक्ट करना है
  • यहाँ profile में photo change का आप्शन मिलेगा इस आइकॉन पर क्लिक कर अपनी फोटो अपलोड करे
  • बस अब आपकी प्रोफाइल फोटे सेट हो चुकी है.
also read : google form कैसे बनाये 

2. Computer user gmail account par photo kaise lagaye

  • अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे.
  • इसके बाद गूगल में "my account google" सर्च करे या डायरेक्ट इस लिंक को ओपन करे https:myaccount.google.com
  • यहाँ आपको "Personal info"  के आप्शन पर जाना है
  • यहाँ आपको photo upload का आप्शन मिल जायेगा
  • अपने कंप्यूटर गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने के बाद Set as profile picture पर क्लिक करे और फिर save कर दे
  • बस अब आपका gmail profile photo सेट हो जायेगा.

तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से gmail google account par अपनी photo लगा सकते है और इसी प्रक्रिया को दोहराकर उसे change भी कर सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर कुछ काम आयो होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

और नया पुराने