Google par apna business kaise dale

google par apna business kaise daale


Google Business : आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत काम की जानकारी देने वाले है हम आपको बताने वाले है की google par apna business kaise dale. दोस्तों आज के समय जब लगभग सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से होने लगे है लोग अपने आस पास की चीजो के बारे में भी google पर ही search करते है. ऐसे में अगर आप कोई बिज़नस करते है और उसकी जानकारी google पर लोगो को मिल जाये तोह आपका बिज़नस तेजी से बढ़ने की सम्भावना है. आपने खुद देखा होगा की आपके शहर की कितने ही बिज़नस की जानकारी ऑनलाइन google में search करने पर आती है. आप भी अपने बिज़नस के लिए ऐसा कर सकते है.

गूगल पर अपना बिज़नस कैसे डाले | Google My Business kya hai ?

Google my business गूगल द्वारा लांच की गयी ऐसी सर्विस है जहाँ कोई भी अपने बिज़नस की जानकारी दाल सकता है. आप इसके माध्यम से अपनी दूकान या ऑफिस का नाम , पता, कांटेक्ट डिटेल्स के साथ ही लोकेशन भी सेट कर सकते है. इससे लोगो को आपके बारे में जानने में आसानी होगी और आपकी पहुँच बहुत ज्यादा कस्टमर्स तक हो जाएगी. 

also read : google account delete कैसे करे 

Google par apna business kaise dale

Google पर अपना बिज़नस डालने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए. यदि जीमेल यूजर है तोह इसी से sign in कर सकते है नहीं तोह एक नयी जीमेल आईडी बना ले. इसके बाद google my business पर जाकर sign in करे.

☛ अब "Add your business to Google" के विकल्प पर क्लिक करे

☛ अगले पेज पर "What's the name of your business"  अपने बिज़नस का नाम डाले

"Select your business category" - अपने बिज़नस की केटेगरी डाले

"location add" - लोकेशन में यदि आपके बिज़नस का स्थायी फिजिकल एड्रेस है तोह yes करे

☛ अपने बिज़नस ऑफिस का पूरा पता दर्ज करे

☛ इसके बाद google map पर अपनी लोकेशन खोजकर करे उसे pin करदे.

Contact number और website की जानकारी : कस्टमर्स आपसे कैसे संपर्क कर सकते है उसकी जानकारी देनी होगी इसमें आप मोबाइल नंबर और वेबसाइट का लिंक दाल दे. यदि आपकी बिज़नस वेबसाइट नहीं है तोह इसे छोड़ भी सकते है.

अब आपको finish and manage this listing के पेज पर finish पर क्लिक करने पर आपका google business page बन जायेगा.

Verify your business : गूगल पर अपना बिज़नस दिखने के लिए आपको अपना address verify करना होगा इसके लिए google आपके दिए पते पर एक कोड भेजेगा जिसे आपको verify करना होगा. आपका बिज़नस वेरीफाई हो जाने के बाद google पर show होने लगेगा.

वेरीफाई कोड लैटर प्राप्त करने के लिए contact name में अपना सही नाम और पता डाले. आप चाहे तोह later आप्शन सेलेक्ट कर बाद में भी बिज़नस वेरीफाई कर सकते है.

business hours : अपने बिज़नस की टाइमिंग क्या उसके बारे में बता सकते है

add message description : अपने बिज़नस के बारे थोड़ी जानकारी लिख सकते है.

अब आपको ऐसा मेसेज लिखा आएगा your business profile is almost ready जिसका मतलब है अब आपकी प्रोफाइल बनकर तैयार है.

also read : Google drive कैसे use करे 

Google par business dalne ke fayde 

  1. आपके बिज़नस की जानकारी ऑनलाइन हो जाने से उसकी पहुँच बहुत ज्यादा लोगो तक बढ़ जाती है.
  2. लोग आपके बिज़नस पर ज्यादा विस्वाश करने लगते है
  3. आपके बिज़नस के बारे में लोग ऑनलाइन फीडबैक दे सकते है
  4. कस्टमर्स को आपकी लोकेशन खोजने में आसानी होती है

तोह दोस्तों इस प्रकार आप भी अपने बिज़नस के लिए google business page बना सकते है इसके लिए आपको किसी टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं. कुछ ही देर में आप गूगल पर अपने बिज़नस को डाल सकते है.उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !

और नया पुराने