Google meet kya hai ? kaise use kare


Google meet : आज की इस पोस्ट में हम बात करे वाले है google meet app के बारे में. गूगल मीट क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे इन्ही सब विषयो के बारे में बात करेंगे. भारत में लॉक डाउन के दौरान work from home का चलन तेजी से बढ़ा है. इन्टरनेट के जरिये हम अपने तमाम काम निपटा रहे है. ऑफिस मीटिंग , पढाई वगैरह लोग video conference के जरिये कर रहे है. जिससे video conferencing platform के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. 

Google meet एप्प क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करे 

Zoom app की तरह गूगल ने भी अपनी video conference app शुरू की है जिसका नाम Google Meet है. इस एप्प को ज़ूम का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. ज़ूम एप्प और गूगल मीट एप्प दोनों ही एप्प के यूजर्स की संख्या लॉक डाउन के दौरान तेजी से बढ़ी है. 

also read : Google drive kya hai

Google meet क्या है

गूगल मीट एक विडियो कांफ्रेंस कालिंग एप्प है जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस एप्प के माध्यम से आप एक साथ 100 लोगो से video conference कर सकते है. इस एप्प के जरिये आप ऑनलाइन मीटिंग , क्लासेज और इवेंट वगैरह में शामिल हो सकते है.

गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए आपका गूगल अकाउंट (gmail id account) होना चाहिए गूगल की सर्विस होने के कारन आप इसी से गूगल मीट में भी लॉग इन कर सकते है.

Google meet app download

यदि आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है तोह आप गूगल मीट की एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है ये एप्प android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है. आप इसे google play store और apple app store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. कुछ एंड्राइड डिवाइसेस में ये एप्प प्री इनस्टॉल होता है.

कंप्यूटर पर गूगल मीट का इस्तेमाल आप डायरेक्ट इसके वेब लिंक पर जाकर कर सकते है इसके लिए आप google chrome या mozilla firefox जैसे अपडेटेड ब्राउज़र का उपयोग करे.

https://meet.google.com


Google meet कैसे यूज़ करे

  • स्मार्ट फ़ोन में गूगल मीट का उपयोग करने के लिए आप google meet app को ओपन करे
  • एप्प में परमिशन को allow कर अपने गूगल अकाउंट से log in करे
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे दो आप्शन नजर आयेंगे New meeting और Join with a code
  • यदि आप नयी मीट क्रिएट करना चाहते है तोह New meeting को चुने Get a meeting link to share पर क्लिक करे
  • अब share invitation पर जाकर अपना लिंक उन लोगो के साथ शेयर करे जिन्हें मीटिंग में शामिल करना है.
  • दूसरा आप्शन join with a code पर क्लिक करे meeting organiser द्वारा दिए गए code को डालकर चल रही मीटिंग में शामिल हो सकते है.

आप gmail में login कर भी meet का इस्तेमाल कर सकते है .gmail पेज पर आपको meet का आप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप new meeting या join with a code पर क्लिक कर conference में शामिल हो सकते है.

Frequently Asked Question : FAQ

Q. Google meet  का उपयोग कौन सी डिवाइस में कर सकते है ?

Ans. गूगल मीट का उपयोग आप स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर दोनों में कर सकते है.

Q. Google meet में एक साथ कितने लोग जुड़ सकते है ?

Ans. गूगल मीट से आप एक साथ 100 लोगो के साथ विडियो कांफ्रेंस कर सकते है.

Q. क्या Google meet सर्विस फ्री है ?

Ans. हा ये सर्विस फ्री है लेकिन इसकी लिमिट है इसमें एक बार में अधिकतम 60 मिनट की कॉल ही की जा सकती है.

Q. Google meet किस देश का है ?

Ans. Google meet app संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का है जिसे Google company ने बनाया है.

Q. Google meet का दूसरा सबसे अच्छा विकल्प क्या है ?

Ans. Google meet का दूसरा सबसे अच्छा विकल्प zoom app है.


मित्रो गूगल की विडियो कालिंग एप्प गूगल मीट के विषय में दी गयी जानकारी जरुर आपके कुछ काम आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
और नया पुराने