also read : GB WhatsApp download कैसे करे
also read : WhatsApp account delete कैसे करे
FM WhatsApp क्या है
FM WhatsApp एक mod apk है बिलकुल WhatsApp की ही तरह लेंकिन इसमें आपको ओरिजिनल एप्प से कुछ ज्यादा features मिल जाते है. इस एप्प को foud apps द्वारा बनाया गया है जिसके developer Foud Makkad है. इन्ही के नाम पर इस एप्प का नाम एफएम व्हात्सप्प है. इस एप्प को आप google play store से डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते क्यूंकि वहां mod apk allow नहीं है.FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करे
FM WhatsApp को आप डायरेक्ट google play store में जाकर डाउनलोड नहीं कर सकते और ना ही update कर सकते है इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्प या वेबसाइट की सहायता लेनी पड़ेगी. आपको इसकी apk फाइल डाउनलोड कर मैन्युअली इनस्टॉल करना होगा. FM WhatsApp mod apk latest verison download करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे.- इस एप्प का apk डाउनलोड कर आप इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है.
- सबसे पहले आप google search में जाकर FM WhatsApp download लिखकर सर्च करे
- यहाँ आपको कई third party websites मिल जाएँगी जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है
- download की गयी mod apk फाइल को install करने के लिए install पर क्लिक करे
- अब Unknown sources का आप्शन जिसे आप enable करदे
- इसके बाद ये एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा.
FM WhatsApp यूज़ कैसे करे
FM व्हात्सप्प में अकाउंट बनाने के लिए आप अपना व्हात्सप्प वाला नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा. FM व्ह्त्सप्प एप को ओपेन करे और अपने मोबाइल नंबर डाले अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करे. इसके बाद अपना नाम डाले और बैकअप सेट करना है उसके बाद आप तैयार है इसके इस्तेमाल के लिए.FM व्हात्सप्प फ़ोन में इनस्टॉल करने से पहले आप अपने फ़ोन से व्ह्त्सप्प्प एप्प बैकअप लेकर डिलीट करदे उसके बाद इसे इनस्टॉल करे.
FM WhatsApp के फीचर
- व्हात्सप्प थीम बदल सकते है
- बिना नंबर सेव किये मेसेज भेज सकते है
- डिलीट किये गए मेसेज पढ़ सकते है
- अपना लास्ट सीन छुपा सकते है
- किसी को सिर्फ कॉल या विडियो कॉल के लिए ब्लाक कर सकते है
also read : WhatsApp train pnr status check
क्या FM व्ह्तासप्प का प्रयोग सुरक्षित है
FM व्हात्सप्प एप्प एक मॉडिफाइड एप्प है इसे ओरिजिनल व्हात्सप्प द्वारा नहीं बनाया गया है. इस mod apk को वैसे तोह यूजर्स सुरक्षित मान रहे है लेकिन प्राइवेसी के लिहाज से ये पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहाँ जा सकता थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करने पर इसमें वायरस या मैलवेयर होने की भी सम्भावना है. इसलिए आप सोच समझकर ही इसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे.
Tags:
INTERNET