WhatsApp Account Delete कैसे करे - हमेशा के लिए

whatsapp account delete

WhatsApp Account Delete : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपना WhatsApp Account को delete बंद कर सकते है. whatsapp account को आप क्यों डिलीट करना चाहते है इसके बहुत से कारण हो सकते है आप किसी भी कारण से whatsapp का प्रयोग नहीं करना चाहते है तोह आपके लिए अच्छा है की आप अपना अकाउंट बंद कर दे.

व्हात्सप्प अकाउंट कैसे बंद करे

WhatsApp दुनिया का बेहद पॉपुलर messenger app है इसके माध्यम से आप ऑनलाइन chats , video call और photo - video भी शेयर कर सकते है . whatsapp के इन्ही सब फीचर्स के कारन इसके यूजर्स की संख्या पूरी दुनिया में बढती जा रही है. भारत में भी अधिकतर smart phone यूजर्स के फ़ोन में whatsapp होता है. 

also read :

WhatsApp Account delete कैसे करते है 

WhatsApp अकाउंट को आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स फॉलो कर कुछ ही देर मे डिलीट कर सकते है.
  • Whatsapp account बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल में इसकी एप्प को ओपन करे और स्क्रीन पर ऊपर की ओर बने 3 dots वाले निशान पर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको नीचे settings का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • Settings मे जाने पर आपको Account का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज delete my account पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको अपनी country - India सलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है.
  • अगले स्टेप में select a reason में कोई कारण सेलेक्ट करले और नीचे के आप्शन यदि कुछ लिखना चाहे तोह लिखे या खाली छोड़ दे इसके बाद Delete My Account पर क्लिक करदे.
बस अब आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा और इसमें मौजूद सभी chats वगैरह भी डिलीट हो जाएगी. 

also read : 

तोह दोस्तों इस तरह आप अपना whatsapp account हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. अपना अकाउंट बंद करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार जरुर करले वाकई आपको इसे बंद करना चाहिए या नहीं.


how to delete whatsapp account permanently information in hindi.
और नया पुराने