Zoom App kya hai ? Zoom meeting link kaise banaye

zoom app kya hai

Zoom app :
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है zoom app kya hai aur zoom meeting link kaise banate hai. पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के कारण आप अपने ऑफिस या कॉलेज नहीं जा पा रहे है. लॉक डाउन की वजह से लोग work from home कर रहे है. घर में laptop और internet के माध्यम से आप अपना काम निपटा रहे है यहाँ तक की अब meeting भी online होने लगी है जिसमे हमारी मदद कर रहा है Zoom app.

Zoom app kya hai - What is Zoom app in hindi

Zoom एक video conferencing app है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे लोग से एक साथ विडियो कॉल कर सकते है. इसमें आप एक साथ 100 लोगो से जुड़ सकते है. ज़ूम एप्प पूरी दुनिया में बहुत तेजी से popular हो रहा है इस एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही आसन और सुविधाजनक है. zoom app में आप खुद से new meeting शुरू कर सकते है और चल रही meeting में join link के जरिये जुड़ भी सकते है. office meeting हो या college का लेक्चर आज कल लोग zoom से ही video conference करना पसंद कर रहे है.

Zoom link kaise banate hai - How to create Zoom meeting link

Zoom meeting link बनाने के लिए आप zoom app को अपने computer में ओपन कर meeting पर जाये और उसके बाद "new meeting"  पर क्लिक करे. इसके बाद नीचे participants के आप्शन पर जाए और फिर "invite" पर क्लिक करे. अब आपके सामने एक window खुलेगी जिसमे आपको दो आप्शन "Copy Invite Link"  और "Copy Invitation"  का आप्शन मिलेगा. copy invite link से आप इस meeting link को कॉपी कर आप share कर सकते है.

Schedule meeting link : आप किसी निश्चित date और time के लिए meeting schedule कर सकते है. इसका link बनाने के लिए आप schedule के आप्शन को select कर अपना time , date सेट कर ले. इसके बाद location tab में जाकर अपना meeting link copy कर share करे.

Zoom meeting link share kaise kare 

Zoom link बनाने के बाद आप इसे कॉपी कर SMS , whatsapp , email या telegram के जरिये शेयर कर सकते है. आप कोई सा भी शेयरिंग आप्शन चुनकर अपना लिंक कॉपी पेस्ट कर सेंड कर सकते है.


इस तरह आप बड़ी आसानी से ज़ूम एप्प में मीटिंग लिंक बना कर अपनी कांफ्रेंस कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
और नया पुराने