Union Bank of India ATM Pin Generate through IVR service



Self ATM PIN Generation Through IVR : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप बिना एटीएम मशीन पर जाए घर बैठे ही अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन जनरेट कर सकते है. आपको नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए पिन बनाना हो या फिर पिन भूल जाने पर नया पिन सेट करना हो दोनों ही काम अब आप घर बैठे ही कर पायेगे.

 Union Bank of India ATM Pin Generate through IVR service

अभी तक आपको नया एटीएम एक्टिवेट करने के लिए बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होता था लेकिन अब यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर ये काम अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे इससे आपको पिन बदलने के लिए एटीएम तलाशने के समस्या से तो निजात मिलेगी ही साथ ही आपका समय भी बचेगा. Union Bank ka atm pin kaise banaye mobile se

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये 

UBI ATM Pin बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए क्यूंकि इसी रजिस्टर्ड नंबर पर आपको बैंक की तरफ से passcode प्राप्त होगा और बैंक को कॉल भी आपको इसी नंबर से करनी होगी. ये IVR कॉल होती है इसमें आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार आप्शन को सेलेक्ट करना होता है और मांगी गयी जानकारी को भरना होता है.

Union Bank ATM Pin Generation - 

  • IVR call के जरिये सबसे पहले आप अपने registered mobile number से बैंक के नंबर पर कॉल करे
  • अपनी भाषा सेलेक्ट करे
  • इसके बाद option 3 "Self Pin" वाले आप्शन को चुने
  • इसके बाद "duplicate debit card pin generation" वाले आप्शन को चुने
  • अब अपना account number टाइप कर कन्फर्म करे 

Step 1 - Generate Passcode
  • generate for passcode को सेलेक्ट करना है
  • अपनी जन्मतिथि डालनी है (DD/MM/YY) format में
  • अपना 16 digit card number डाले
  • एटीएम कार्ड की expiry date डाले और कन्फर्म करे
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का passcode आएगा
  • ये passcode दो घंटे के लिए वैलिड होता है.

Step 2 - Confirm Passcode and Create new ATM Pin
  • अब आप एक बार फिर बैंक के नंबर पर कॉल करे और "self pin" आप्शन को सेलेक्ट कर "duplicate pin generate" option पर जाए.
  • इसके बाद option 2 "Confirm passcode" को सेलेक्ट करे
  • अपना 16 digit एटीएम कार्ड नंबर डाले
  • मोबाइल पर आया हुआ 8 डिजिट का कोड डाले
  • कार्ड के पीछे लिखा 3 डिजिट का CVV number डाले
  • अब एक नया 4 डिजिट पिन दर्ज करे ( इसे आपको याद रखना है )
एक बार फिर यही पिन डालकर कन्फर्म करे अब आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन चूका है.

Union Bank of India toll-free number

1800 222 244 / 1800 208 2244

Charged number - 080 - 61817110


तोह दोस्तों इस तरह आप अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन IVR सर्विस के माध्यम से घर बैठे की सेट कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरू काम आई होगी.

also read :

और नया पुराने