Union Bank of India में एटीएम से money transfer कैसे करे

union bank IMPS fund transfer through ATM

Union Bank में IMPS Fund Transfer करे एटीएम से

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स कैसे एटीएम मशीन से किसी भी दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर एटीएम मशीन से केवल कैश निकालने के अलावा और भी बहुत से काम कर सकते है इन्ही में से एक सबसे बढ़िया काम है fund transfer. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने एटीएम के माध्यम से IMPS fund transfer की सुविधा दे रखी है. इस सर्विस के माध्यम से आप किसी को भी कभी भी किसी भी bank account में 24x7 पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

Union Bank IMPS fund transfer के लिए आपको रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति यानी beneficiary की दो details पता होनी चाहिए 1. beneficiary account number 2. beneficiary MMID. पैसे भेजने से पहले आपके उसके प्राप्तकर्ता से ऊपर बताई दोनों जानकारी बिलकुल सही - सही पता होनी चाहिए.

also read : Union Bank ATM Card online apply kaise kare 

Union Bank of India IMPS fund transfer करे ATM से

ATM से fund transfer के लिए आपको अपने नजदीक के Union Bank of India ATM पर जाना है और अपना कार्ड स्वाइप करना है.

  • अब आपको मशीन के main menu में से "Fund Transfer" के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद "IMPS Fund Transfer" वाले आप्शन पर tap करना है.
  • ATM मशीन पर आपका registered mobile number डिस्प्ले होगा.
  • अब आपको beneficiary का account number enter करना है.
  • इसके बाद beneficiary का account MMID डालनी है.
  • इसके बाद जितना अमाउंट आप ट्रान्सफर करना चाहते है वो रकम डालनी है.
  • अब आपको IMPS fund transfer की details कन्फर्म करनी है. डिटेल कन्फर्म करते ही पैसे बेनेफिसिअरी के account में ट्रान्सफर हो जायेगे.
  • पैसे भेजने और प्राप्त करने ( beneficiary) दोनों को ही उनके mobile पर successful transaction का मेसेज प्राप्त होगा.
also read : Union Bank of India Customer Care Number 

Fund Transfer Limit :


Union Bank of India IMPS Daily fund transfer limit is Rs. 50000/-

ये थी जानकारी यूनियन बैंक के एटीएम से IMPS fund transfer कैसे करे. IMPS fund transfer का सबसे तेज तरीका है इसके माध्यम से रियल टाइम बेसिस में फण्ड ट्रान्सफर हो जाता है. जो किसी भी अन्य सर्विस के मुकाबले सबसे तेज और सुरक्षित तरीका है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में एटीएम कार्ड के माध्यम फण्ड ट्रान्सफर की सुविधा आपको सिर्फ अपने बैंक की एटीएम मशीन यानी यूनियन बैंक एटीएम पर ही मिलेगी दुसरे बैंक के एटीएम से आप इस सुविधा का लाभ नहीं पाएंगे. यदि आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है तोह आप union bank mobile banking app डाउनलोड कर अपने मोबाइल से ही IMPS fund transfer कर सकते है.

Union Bank of India official website : https://www.unionbankofindia.co.in/


Union Bank of India IMPS Fund Transfer through ATM
और नया पुराने