Canara bank mini statement check : केनरा बैंक के कस्टमर्स जिस तरह मिस् कॉल से अपना bank balance जान सकते है उसी तरह मिस्ड कॉल देकर अपना अपने खाते का mini statement भी प्राप्त कर सकते है. वैसे तोह केनरा बैंक का account statement देखने के कई online तरीके है लेकिन इनमे सबसे आसान और तेज मिस कॉल सर्विस है.
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
अभी तक आप केनरा बैंक के नवीनतम statement के लिए पासबुक लेकर बैंक ब्रांच में जाते थे लेकिन जब आप अपने फ़ोन पर ही अपना स्टेटमेंट मंगा सकते है तोह बैंक के चक्कर क्यों काटे. इस सर्विस के लिए आपको कोई भी extra charge नहीं देना पड़ता सभी कस्टमर्स के लिए ये सेवा बिलकुल मुफ्त है.केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे मोबाइल से
09015734734 (Statement in English)
09015613613 (Statement in Hindi)
Canara bank mini statement check number
ऊपर जो नंबर दिए गए है इनसे आप इंग्लिश और हिंदी दो अलग भाषायो में statement प्राप्त कर सकते है. इन नंबर्स पर कॉल करने पर आपको बेल सुनाई पड़ेगी और आपकी कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगी इसके बाद आपके registered mobile number पर एक SMS आएगा जिसमे आपको mini statement मिल जायेगा. याद रहे आपको उसी number से कॉल करना है जो number bank में registered है.यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे की केनरा बैंक ने m-passbook की भी शुरुआत कर दी है. canara m-passbook एक mobile app है जिसे आप अपने स्मार्ट होने में इनस्टॉल कर अपने bank account की सारी डिटेल online देख सकते है. इसके अलावा canara net banking के माध्यम से भी आप bank statement चेक कर सकते है.
also read : Canara bank m-passbook देखे अपने mobile पर
Check Canara Bank Mini Statement through Missed call.
Tags:
Canara Bank