Indian bank mobile number register कैसे करे

indian bank mobile number register

Indian Bank Mobile Number Register : इस पोस्ट में आप जानेंगे की इंडियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या change कैसे करे. इंडियन बैंक के कस्टमर को अपने अकाउंट के साथ अपना एक्टिव मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के काफी सारे फायदे है. यदि आपका करंट मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में अपडेट नहीं है तोह आप इसे आसानी से रजिस्टर कर सकते है.

Indian bank में mobile number register कैसे करे 

Indian bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से आपकी इसकी कई सारी के बैंकिंग सर्विसेज जैसे -SMS banking , mobile banking और net banking का लाभ उठा सकते है. इन सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए आपका सही मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर लिंक होना चाहिए. इंडियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर होने आपको बैंक द्वारा भेजे जाने वाले अलर्ट मेसेज भी प्राप्त होते है.

Also read :

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
इंडियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे

Indian bank mobile number register करने का तरीका

Indian bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर अपडेट करना काफी आसान है इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में विजिट करना होगा वहां आपको मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म माँगना है और उसे अच्छी तरह भरकर सबमिट कर देना है. आप पहचान के लिए अपने साथ bank passbook और एक ID जरुर लेकर जाए ताकि यदि बैंक वाले आपसे कुछ प्रूफ मांगे तोह आप दिखा सके.

form submit करने के एक से दो दिन के अन्दर ही आपका नया मोबाइल नंबर बैंक में update कर दिया जायेगा जिसका मेसेज भी हो सकता है आपके मोबाइल पर प्राप्त हो.

बैंक में फॉर्म ना होने पर आप सादे कागज़ पर एप्लीकेशन लिखकर भी दे सकते है. जिसमे आपको अपना account number और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी है. इससे भी आपका नंबर register हो जायेगा.

Mobile number update होने से आपको banking transaction के सन्देश प्राप्त होते रहेंगे यदि आपके खाते से गलत ट्रांजैक्शन हुआ है तोह मेसेज प्राप्त होने पर आप इसकी सुचना तुरंत बैंक को दे सकते है.

तोह दोस्तों इस तरह बड़ी आसानी से आप इंडियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद


Indian bank mobile number register / update / change kaise kare
और नया पुराने