Indian bank net banking online registration कैसे करे


Indian bank net banking online registration : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की इंडियन बैंक के कस्टमर्स कैसे घर बैठे ही अपने अकाउंट के लिए नेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कर सकते है.

यदि आपका बैंक अकाउंट भी इंडियन बैंक में है और आप इसकी net banking सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते है तोह ये काम आप online ही कर सकते है. अगर आपके पास इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड है तोह आप इसकी सहायता से net banking के लिए भी रजिस्टर कर सकते है. इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम घर से ही ऑनलाइन निपटा सकते है. 

Indian bank net banking online registration कैसे करे 

ऑनलाइन इंडियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपके पास तीन चीजे मौजूद होनी चाहिए –
  1. Indian Bank ATM Card
  2. Registered Mobile Number
  3. Smart Phone or Laptop (with internet connection)

यदि आपके पास ये सारी चीजे मौजूद है तोह आप कुछ ही देर में अपने अकाउंट के लिए नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर सकते है. 


Indian bank net banking online registration कैसे करे 

स्टेप 1: सबसे पहले आप Indian bank की net banking साईट पर जाये.

स्टेप 2: सामने स्क्रीन पर आपको "register online" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अगले स्टेप में आपको अपना account number और registered mobile number डालना है और submit पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल पर एक one time password (OTP) आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर दिए बॉक्स में इंटर कर verify करना है.

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपनी कुछ banking और personal जानकारी देनी है.

स्टेप 6: अगले स्टेप में आपको "facility type" में से "transactions and viewing" वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है.

स्टेप 7: इसके बाद आपको अपना "login password" बनाना है जिसका उपयोग कर आप अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे.

स्टेप 8: इसके बाद आपको किन्ही 2 secret questions का जवाब देना है याद रहे ये जवाब आप कही लिखकर रह ले.

स्टेप 9: अब आपको एक्टिवेशन टाइप सेलेक्ट करना है जिसमे आप "Activate through ATM Card" सेलेक्ट करे.

स्टेप 10:
अपनी एटीएम कार्ड की डिटेल डालकर और सबमिट कर दे.

अब आपके सामने successfully net banking activation का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब है आपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लिया है.

अब आप अपने अकाउंट में User ID और Password डालकर लॉग इन कर इसका उपयोग शुरू कर सकते है. इंडियन बैंक नेट बैंकिंग को एक्टिवेट होने में 24 घंटे लग सकते है इसलिए आप एक दिन बाद ही लॉग इन करे.

Indian bank net banking के फायदे 

  • बैंक अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
  • ऑनलाइन बिल पेमेंट्स , टिकेट बुकिंग और शॉपिंग साईट पर पेमेंट कर सकते है
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा
  • इन्शुरन्स प्रीमियम , टैक्स पेमेंट्स करने की सुविधा
  • ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर – अपने अकाउंट से किसी भी दुसरे अकाउंट में पैसे भेजे
  • नयी चेक बुक और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

तोह दोस्तों इस तरह आप घर बैठे ही इंडियन बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते है और सभी बैंकिंग सुविधायो का लाभ अपने कंप्यूटर से ही उठा सकते है.

Also read :
और नया पुराने