Indian bank mobile banking activate kaise kare

indian bank mobile banking register


Indian Bank Mobile Banking -  इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप घर बैठे इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते है. दोस्तों यदि आपका bank account भी इंडियन बैंक में है और आप अभी तक इसकी mobile banking service का उपयोग नहीं कर रहे है तोह शुरू कर दीजिये क्यूंकि mobile banking के जरिये आप अपने बहुत से काम बिना बैंक जाए घर बैठे ही निपटा सकते है.

Indian Bank Mobile Banking app ki jaankari 

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस के online registration के लिए आपके पास दो चीजे होनी चाहिए पहला आपका बैंक में registered mobile number और दूसरा Indian bank atm debit card यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तोह आप कुछ ही देर में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर इस सर्विस का उपयोग कर सकते है. आप चाहे तो Indian net banking के जरिये भी रजिस्टर कर सकते है.


Indian Bank Mobile Banking ke liye Register kaise kare

  • सबसे पहले आप अपने mobile में Indian bank की mobile banking app IndPay को डाउनलोड करे. ये एप्प google play store और apple app store पर मौजूद है.
  • IndPay app को मोबाइल में ओपन करे और login पर क्लिक करे और अपना CIF number जिसे Customer ID भी कहते है दर्ज करे. CIF number आपकी पासबुक पर लिखा होता है यदि नहीं है तोह बैंक से पता कर सकते है.
  • CIF number दर्ज करने के बाद Send SMS पर क्लिक करे. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिससे आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना है. आपके मोबाइल में वही सिम होना चाहिए जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है.
  • मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपके दो आप्शन नजर आयेंगे एक "Register via net banking" और दूसरा "Register via ATM card".
  • यहाँ आपको ATM card से रजिस्टर करने के लिए आपनी कार्ड details जैसे – 16 digit card number, expiry date & PIN दर्ज करना है और सबमिट कर देना है.
  • M-PIN और T-PIN generate– अगले स्टेप में आपको अपना चार अंको का M-PIN बनाना है जिसे आप एप्प में login करते वक़्त प्रयोग करेंगे. T-PIN जिसे Transaction PIN भी कहते है इसे भी generate करना होगा इसका इस्तेमाल आप transaction के समय करेंगे.

सभी स्टेप कम्पलीट करने के बाद आपका इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करने के लिए दोबारा से एप्प को ओपन कर MPIN डालकर login करे.

Indian Bank Mobile Banking के फायदे 

  • Fund Transfer ( through NEFT/ RTGS / IMPS)
  • Branch & ATM Locator
  • Utility bill payments
  • Mobile and DTH recharge
  • Balance Enquiry & Statement
  • Block debit / credit card etc..

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने से आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम मोबाइल से ही कर सकते है यदि आप भी स्मार्ट फ़ोन यूजर है तोह इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प जरुर डाउनलोड कर रजिस्टर करे. उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए जरुरी उपयोगी साबित हुयी होगी.


Indian Bank Mobile Banking Activate Online
और नया पुराने