Indian Bank ATM PIN kaise banaye
यदि आप पहले से इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तोह आपको मालुम होगा पहले जब आपको एटीएम मिलता था तोह उसके साथ अलग से पिन भी दिया जाता था जिससे आप ओपने कार्ड को एक्टिवेट और इस्तेमाल कर पाते थे लेकिन अब आपको लग से कोई पिन नहीं दिया जाता अब आपको green pin बनाकर एटीएम कार्ड को एक्टिव करना होता है.
Indian Bank ATM Card Green Pin कैसे बनाये –
सबसे पहले तोह आप अपना नया Indian bank ATM card और बैंक में registered mobile number लेकर किसी भी Indian bank के एटीएम पर जाए और फिर निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो करे –- अपना ATM card machine में insert करे अब सामने स्क्रीन पर "Generate/ Set PIN" का आप्शन दिखाई पड़ेगा इस पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले स्क्रीन पर Generate OTP का आप्शन मिलेगा इस सेलेक्ट करे.
- अगले स्टेप में "Enter your account number" में आप अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर correct पर क्लिक कर दे.
- "Re-enter your account number" में एक बार फिर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. और confirm करे.
- इसके बाद आपके registered mobile number पर एक "OTP (One Time Password)" आएगा . इस OTP को ही Green PIN कहाँ जाता है इसकी सहायता से ही आपका कार्ड एक्टिव होगा.
Set new pin and activate your card
- अब आप एक बार फिर एटीएम कार्ड को मशीन में insert करे और generate/ set pin को सलेक्ट करे.
- इसके बाद "SET PIN" वाले आप्शन को चुने.
- अगले स्टेप में "enter your mobile number" में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर आगे बढे.
- इसके बाद "enter your OTP" में अपने मोबाइल पर आये हुए green pin यानी OTP को दर्ज करे सबमिट करे.
- Please enter your new PIN – इसमें आप 4 अंको का पासवर्ड डाले जिसे आपको याद भी रखना है.
- इसके बाद एक बार फिर इस पासवर्ड को कन्फर्म कर continue पर press करे.
- अब आपको सामने स्क्रीन पर successfully pin changed का message दिखाई पड़ेगा जिसका मतलब है आपका कार्ड एक्टिवेट हो गया है.
तोह दोस्तों इस तरह आप अपने इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड ग्रीन पिन बनाकर नया पिन सेट कर एक्टिवेट कर सकते है. उम्मीद है आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी से जरुर लाभ हुआ होगा. ब्लॉग पर आने और पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद.
How to generate green pin and activate indian bank new atm card
Tags:
Indian Bank