Indian Bank IndOASIS Mobile Banking App में online register कैसे करे


Indian Bank IndOASIS Mobile Banking App - दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इंडियन बैंक ( इलाहबाद बैंक ) की मोबाइल बैंकिग सर्विस के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करते है बताने वाले है. इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय हो जाने के कारन अब आपको इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प का उपयोग करना होगा. इंडियन बैंक की नयी मोबाइल बैंकिंग एप्प IndOASIS में रजिस्टर कर आप मोबाइल बैंकिग की सेर्विवेस का लाभ उठा सकते है.

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आपके पास इंडियन बैंक का Indian Bank ATM Card या Indian Bank Net Banking  की सुविधा होनी चाहिए. यदि आप पहले वाली इंडियन बैंक या इलाहाबाद बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प के यूजर है तोह उसी MPIN से IndOASIS में लॉग इन कर सकते है

मोबाइल बैंकिंग आप उसी फ़ोन में एक्टिव कर सकते है जिसका नंबर बैंक में लिंक है इसलिए एप्प डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखे आपको फ़ोन में वो सिम होना चाहिए ड्यूल सिम मोबाइल में आपको सिम सेलेक्ट का आप्शन भी मिलता है.


इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प IndOASIS में रजिस्टर कैसे करे एप्प डाउनलोड करे - 

सबसे पहले तोह आपको google play store में जाकर IndOASIS एप्प को डाउनलोड इनस्टॉल कर लेना है. अन्य किसी भी website या link से एप्प डाउनलोड न करे.

  • एप्प मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे सामने दिए मेसेज को पढ़कर OK पर क्लिक करे
  • अब एप्प में आपसे पूछा जायेगा की क्या आप इंडियन बैंक या इलाहाबाद बैंक के कस्टमर है या नहीं यहाँ आपको "Yes" के आप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपसे अपना CIF number माँगा जायेगा. ये नंबर आपको पासबुक पर मिलेगा यदि पासबुक में प्रिंट ना हो तोह ब्रांच से पता करले
  • इसके बाद आपको Send SMS पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको अपना वो sim सेलेक्ट करना है जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.
  • इस नंबर से बैंक को एक मेसेज भेजा जायेगा इसके लिए आपके फ़ोन में कुछ बैलेंस मौजूद होना चाहिए
  • अगले स्टेप में आपको दो आप्शन "Mobile banking" और "BHIM UPI" दिखाई देंगे यहाँ आप मोबाइल बैंकिंग सेलेक्ट करले आप चाहे तोह BHIM UPI भी सेलेक्ट कर सकते है इससे आप इस एप्प का इस्तेमाल Google Pay या PhonePe की तरह कर पाएंगे.
  • कोई भी विकल्प चुनने के बाद proceed पर क्लिक करे
  • अगले पेज पर आपको तीन आप्शन दिखाई देगे जिनके जरिये आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है - Internet banking, Debit card & Existing mPIN
  • यदि आपके पास इंडियन बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड है तोह एटीएम कार्ड वाला आप्शन सेलेक्ट करले. इस आप्शन को सेल्क्ट करने पर आपसे एटीएम कार्ड की डिटेल डालने को कहा जायेगा. इसमें आपको डेबिट कार्ड नंबर और उसकी एक्सपायरी डेट डालनी और एटीएम पिन डालकर activate पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको एक 4 digit का MPIN सेट करना है और proceed पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक transaction pin यानी TPIN सेट करना है इसकी जरुरत आपको भुगतान को कन्फर्म करने के लिए पड़ेगी. TPIN सेट करने के बाद सबमिट करदे अब आपको सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कम्पलीट का सन्देश दिखाई देगा मतलब आपने इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लिए है

अब आप MPIN डालकर एक बार फिर Indoasis app में लॉग इन करे और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करे

Indian Bank Official Website Click Here

दोस्तों उम्मीद है इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे से सम्बंधित ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी .मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर आप अपने कई सारे काम मोबाइल से ही निपटा सकेंगे .इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपनी ब्रांच में संपर्क करे . ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

और नया पुराने