Instagram Reels विडियो डाउनलोड कैसे करे सबसे आसान तरीका

instagram reels download kaise kare

Instagram Reels Download : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की instagram reels videos ko download kaise kare और instagram reels videos ko mobile gallery me save kaise kare.instagram एक बहुत ही पॉपुलर social media app है जिसके करोड़ो यूजर्स दुनियाभर में है. instagram पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों , परिवार के सदस्यों और सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकता है.

भारत में tiktok app बंद हो चूका है इस एप्प से आप shorts videos बनाते थे. instagram ने इसके बाद tiktok जैसा ही feature instagram reels के नाम से ऐड कर दिया. इन्स्ताग्राम का ये फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है और tiktok की तरह यहाँ भी short videos बनाकर शेयर कर सकते है.

also read : speed post track कैसे करे 

Instagram Reels विडियो डाउनलोड कैसे करे

Instagram reels में लोग जो विडियो बनाते है कई बार वो हमे इतना पसंद आते है की हमे उन्हें बार देखने के लिए अपनी gallery में save करना चाहते है लेकिन जैसा की आपको मालुम है instagram आपको डायरेक्ट किसी भी video को डाउनलोड करने का आप्शन नहीं देता आप वहां सिर्फ किसी का भी विडियो देख सकते है उसे डाउनलोड नहीं कर सकते.

यदि आप instagram reels विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तोह इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्प या वेबसाइट की सहायता लेनी पड़ेगी इनकी मदद से आप अपनी पसंद की रील विडियो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. हम आपको ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताने वाले है.

also read : instagram account permanently delete कैसे करे 

Instagram reels विडियो डाउनलोड करने के तरीके

1. वेबसाइट से डाउनलोड करने का तरीका

  • पहले तरीके में आप डायरेक्ट वेबसाइट से रील्स विडियो डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले instagram reels को ओपन करे.
  • तीन डॉट्स के निशान पर क्लिक कर copy link पर जाकर विडियो का लिंक कॉपी करले.
  • अब अपने ब्राउज़र में w3toys.com या instadp.com साईट को ओपन करे और अपने copy लिए गए लिंक को दिए गए बॉक्स में paste कर दे.
  • इसके बाद download button पर क्लिक करते ही विडियो आपके मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में save हो जायेगा. जहाँ से आप उसे ओपन कर देख सकते है.

2. मोबाइल एप्प से डाउनलोड करने का तरीका

आप google play store पर जाकर instagram video downloader app डाउनलोड कर भी reels video डाउनलोड कर सकते है. इसमें भी आपको पहले विडियो का लिंक copy कर लेना है और फिर downloader app में जाकर उसे paste कर download पर क्लिक कर देना है और विडियो आपकी गैलरी में save हो जायेगा.

also read : whatsapp app को update कैसे करे 

Instagram से किसी दुसरे का विडियो आप अपने personal यूज़ के लिए save कर सकते है लेकिन अगर आप इसका कमर्शियल उपयोग करने वाले है तोह आपको उसके owner से परमिशन ले लेनी चाहिए जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो. उम्मीद है इन्स्टाग्राम विडियो डाउनलोड करने के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
और नया पुराने