WhatsApp Update : Whatsapp भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे अधिक popular messaging app है. WhatsApp से आप सिर्फ text message ही नहीं photo, video share और video calling भी कर सकते है. वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति जिसके पास smart phone है व्हात्सप्प का प्रयोग जरुर करता है.
WhatsApp के लिए समय – समय updates आते रहते है जिसमे आपको नए – नए फीचर add होते रहते है कोई भी नया update version आने पर आपको WhatsApp update का मेसेज दिखाई पड़ता है अगर आप whatsapp को अपडेट नहीं करते है तोह आप इस एप्प का प्रयोग नहीं कर पायेंगे. इसलिए अपडेट वर्जन आने पर आपको अपना whatsapp update कर लेना चाहिए.
WhatsApp Update कैसे करते है – latest Version
दोस्तों यदि आप भी नए यूजर है और आपको नहीं मालुम की WhatsApp अपडेट कैसे करते है तो हम आपको उसका तरीका बताने वाले है. WhatsApp को अपडेट करने के दो तरीके है इन दोनों ही तरीको के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे है.पहला तरीका : Google Play Store से WhatsApp Update करना
- यदि आप Google Play Store इस्तेमाल करते है तोह यहाँ से बड़ी आसानी से WhatsApp को अपडेट किया जा सकता है.
- सबसे पहले आप को google play store ओपन करे और WhatsApp सर्च करे.
- WhatsApp सर्च रिजल्ट में आते ही आपको दो आप्शन नजर आयेंगे जिसमे आपको Update पर क्लिक कर देना है.
- कुछ ही देर में आपका WhatsApp update हो जायेगा और आप इसके नए वर्जन का उपयोग कर पाएंगे.
- इस तरह play store में जाकर आप बड़ी आसानी से WhatsApp को update कर सकते है.
दूसरा तरीका : WhatsApp की वेबसाइट से Update करे
दोस्तों यदि आप किसी कारण गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल नहीं करते है तोह आप डायरेक्ट whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एप्प अपडेट कर सकते है.- सबसे पहले आप गूगल पर whatsapp वेबसाइट सर्च करे या डायरेक्ट इस दिए गए लिंक से भी जा सकते है.
- वेबसाइट पर आपको WhatsApp download का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आपको whatsapp डाउनलोड कर लेना है.
- WhatsApp डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे और install करे.
- नया WhatsApp इनस्टॉल होने के बाद आपका WhatsApp update हो जायेगा और आपका इसका उपयोग कर पाएंगे.
तोह दोस्तों इस तरह आप गूगल प्ले स्टोर या डायरेक्ट वेबसाइट से भी WhatsApp को update कर सकते है. इसी तरह हर बार नया update आने पर आप अपना app अपडेट कर सकते है.
also read :
WhatsApp पर train ticket pnr status कैसे चेक करे
Instagram के videos और images डाउनलोड कैसे करे
अपने नाम की मोबाइल रिंगटोन कैसे बनाये
ब्लॉक फेसबुक अकाउंट को रिकवर कैसे करे
Telegram App क्या है ?
Tags:
INTERNET