Instagram videos - photos download kaise kare

instagram video photos download kaise kare


Instagram videos and photos download -


दोस्तों जैसा की आप जानते है instagram एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस पर आप facebook की तरह photo और video  share कर सकते है. Instagram की लोकप्रियता फेसबुक की तरह ही बढ़ रही है. Instagram पर अकाउंट बनाना और इसे चलाना फेसबुक जितना ही आसान है. इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों से जुड़कर उन्हें फॉलो कर सकते है साथ ही अपनी फोटो और विडियो भी शेयर कर सकते है.

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है instagram पर मौजूद videos और images (photos) को download कैसे करे. जैसे की आप जानते होंगे की हम डायरेक्ट instagram से किसी का भी फोटो और विडियो डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन अगर आपका मन किसी फोटो या विडियो को डाउनलोड करने का करे तब आप क्या करेंगे इसी परेशानी का हल हम आपको बताने वाले है.

                                    

Gramsave साईट के जरिये  Instagram Video & Photo डाउनलोड –


ये सबसे आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप instagram पर मौजूद विडियो और फोटोज को डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या पीसी में  gramsave.com  साईट को ओपन करे.
  • अब आप instagram पर जाकर जो भी विडियो या फोटो डाउनलोड करना चाहते है  उसका link copy कर ले.



  • अब gramsave पर जाकर कॉपी किये लिंक को paste करे और डाउनलोड पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको post preview दिखाई देगा और वही पर डाउनलोड बटन भी मिलेगा.
  • इस डाउनलोड पर क्लिक करते ही वो content download हो जायेगा.


gramsave instagram download site

Mobile App से Instagram Video & Images Download करे –


मोबाइल एप्प से भी instagram विडियो और फोटो को डाउनलोड किया जा सकता है. ज्यादातर लोग मोबाइल में ही instagram यूज करते है ऐसे में सबसे बढ़िया है instagram डाउनलोड करने वाली एप्प आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले. google playstore में आपको कई instagram downloader app मिल जायेंगे. ऐसे ही दो सबसे पॉपुलर है FastSave और InstaSaver


fastsave instagram download app

Mobile app से instagram विडियो और फोटो को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे -



  • सबसे पहले आप कोई भी instragram download एप्प अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करले.
  • अब आप instagram की एप्प पर जाकर जो भी विडियो या फोटो डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी कर ले.
  • लिंक कॉपी करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे तीन डॉट पर tap करे यहाँ आपको copy link ला आप्शन मिलेगा इसे कॉपी कर ले.
  • अब इस लिंक को download वाले app पर जाकर पेस्ट  कर दे इसके बाद  save के आप्शन पर जाकर इमेज या विडियो को सेव करले.
 सभी एप्प्स में डाउनलोड करने का तरीका लगभग एक सा ही होता है.


तोह दोस्तों ये थी जानकारी instagram के विडियो और फोटोज को आसानी से डाउनलोड कैसे करे.

नोट – किसी के पर्सनल या प्राइवेट Instagram अकाउंट से किसी भी व्यक्ति की पर्सनल फोटो और विडियो डाउनलोड करने से पहले अगर आप उस व्यक्ति से उसकी परमिशन ले ले तोह ज्यादा अच्छा रहेगा.


How to download Instagram Video and Photos. instagram reel downloader.

और नया पुराने