Corporation Bank Mobile Passbook : इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की कारपोरेशन बैंक की पासबुक ऑनलाइन अपने मोबाइल में कैसे देख सकते है. यदि आप समार्ट फ़ोन यूजर है तोह corporation bank की e-passbook app download कर सकते है.
Corporation Bank Mobile Passbook कैसे देखे
Corporation Bank ने अपने सभी कस्टमर्स को ऑनलाइन पासबुक देखने की सुविधा के लिए Corp e-Passbook मोबाइल एप्प की शुरुआत की है. अगर आपका बैंक अकाउंट भी कार्पोरेशन बैंक में है तोह आप भी इसकी m-passbook सर्विस का उपयोग कर अपना अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन घर बैठे कभी भी कही भी अपने mobile पर देख सकते है. अब आपको पहले की तरह बार – बार पासबुक में entry कराने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं.Corp e-Passbook सर्विस को एक्टिव करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए इसके साथ आपका मोबाइल नंबर भी बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
Corporation Bank E-Pasbook – Features
- रियल टाइम मोड में account balance देख सकते है.
- PDF format में अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा
- व्हात्सप्प , SMS और e-mail के द्वारा अकाउंट डिटेल शेयर करने की सुविधा
- offline mode
Corporation Bank E-PassBook Registration
मोबाइल में कार्पोरेशन बैंक पासबुक देखने के लिए सबसे आप अपने मोबाइल google play store या apple store पर जाकर corp e-passbook app डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी corporation bank की passbook अपने मोबाइल में कैसे देखे की जानकारी. आप भी इस सर्विस का लाभ जरुर उठाये क्युकी e-passbook की सर्विस बिलकुल मुफ्त है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क या फिर customer care को कॉल कर सकते है.
- एप्प install करने के बाद इसे ओपन करे और अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे “SEND SMS” बटन पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा जिसे आपको verify करना है.
- इसके बाद आपको एक 6 digit m-PIN बनाना है.
- पूरी प्रोसेस complete होने पर आपको "Successful Registration" का मेसेज दिखाई देगा.
- अब आप login पेज पर जाकर अपना six digit m-PIN डालकर एप्प में लॉग इन करे Corp e-passbook का उपयोग करे.
Tags:
M-Passbook