अपने नाम की मोबाइल रिंगटोन कैसे बनाते है - आसान तरीका

apne naam ki ringtone kaise banaye

Name Ringtone : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते है. आपने कई लोगो को देखा होगा जिनका फ़ोन पर कॉल आने पर उनके नाम की टोन बजती है अगर आपको भी इस तरह की टोन अपने मोबाइल में लगनी है तोह आप भी इसे बड़ी आसानी से बना सकते है.

Apne name ki ringtone kaise banaye

इन्टरनेट पर ऐसी कई साइट्स मौजूद है जो आपको आपके नाम की रिंगटोन बनाने और डाउनलोड करने का आप्शन देती है ऐसी ही एक वेबसाइट है BESTWAP . Bestwap एक बहुत ही पॉपुलर रिंगटोन डाउनलोड कराने वाली साईट है जहाँ से आप कई केटेगरी की mp3 रिंगटोन फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

Bestwap आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने का भी आप्शन देता है इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषायो में रिंगटोन बना सकते है. चलिए आपको बताते है इस साईट से name ringtone कैसे बनाते है.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में bestwap.in साईट को ओपन करे.
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे आप्शन "Your Name Ringtone" को सेलेक्ट करे.
  • अगले पेज पर आपको कई सारे आप्शन नजर आयेंगे जैसे –

Hindi – Ringtone With Name
Hindi – Ringtone With Caller Name
Hindi – Aapke liye Message etc.


  • इसमें आप अपने हिसाब से जो चाहो सेलेक्ट कर सकते हो. हम यहाँ पहला आप्शन सेलेक्ट कर रहे है.
  • Hindi Ringtone With Name को सेलेक्ट करने के बाद आपके Your Name का आप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपना नाम डालना है.
  • Select Music - नाम डालने के बाद म्यूजिक सेलेक्ट करना है जो टोन में आपके नाम के साथ सुनाई देगी.
  • अगले स्टेप में "Click Here to Make" पर क्लिक करना है और इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर लेना है.

डाउनलोड करने से पहले आप प्ले बटन पर क्लिक कर रिंगटोन को सुन भी सकते है.

तो देखा आपने अपने नाम की ringtone बनाना कितना आसान है आप जितनी मर्जी उतने नाम से अलग – अलग रिंगटोन बना सकते है.


How to make your name ringtone.
और नया पुराने