Punjab National Bank e-Statement : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपना पंजाब नेशनल बैंक monthly bank statement अपनी email address पर मंगा सकते है.
Punjab National Bank Statement download
पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे प्राप्त करे
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी कस्टमर्स के लिए pnb e-statement प्राप्त करने की सुविधा दे रखी है. यदि आपका bank account भी पंजाब नेशनल बैंक में है तोह आप भी monthly e-statement service के लिए register कर सकते है. इस सुविधा के लिए आपको अपनी e-mail id बैंक में रजिस्टर करनी होगी.Punjab National Bank Statement download
PNB Email Statement उनके लिए बेहद फायदेमंद service है जो हर महीने bank branch में statement print कराने जाते है. लेकिन अगर आप मेल पर statement मंगाते है तोह ये तरीका आपके लिए ज्यादा आसान और सुविधाजनक होगा सबसे बड़ी बात ये सर्विस सभी कस्टमर के लिए बिलकुल फ्री है.
Punjab National Bank Monthly E-Statement के लिए रजिस्टर कैसे करे
SMS के माध्यम से रजिस्टर SMS से monthly e-statement service register करने के लिए आपको अपना registered mobile number से एक SMS भेजना होगा.अपना mobile के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे ESTMT<space>last 4 digit of account number<space>your email id और भेज दे इसे 9264092640 पर.
Example : ESTMT 7564 xyz@gmail.com & send it to 9264092640
Punjab National Bank net banking से register
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर रहे है तोह इसके जरिये आप online ही e-statement के लिए रजिस्टर कर सकते है.
बस आपने PNB monthly e-statement के लिए successfully रजिस्टर कर लिया है. अब हर महीने आपके registered email address पर statement send कर दिया जायेगा.
ये थी जानकारी Punjab National Bank monthly e-statement कैसे प्राप्त करे. saving और current account holders जिन्हें अपना monthly statement के लिए बैंक जाना पड़ता था जिसमे काफी वक़्त भी लगता है उनके लिए ये सर्विस बड़ी फायदेमंद है . email address पर प्राप्त statement का आप print भी निकाल सकते है और हर महीने branch जाने के झंझट से भी बच सकते है.
Register for PNB monthly e-statement through net banking & mobile banking.pnb bank statement download.pnb statement download kaise kare.
- नेट बैंकिंग से रजिस्टर करने के लिए आप अपने PNB net banking account की वेबसाइट पर जाकर User ID और password डालकर login करे.
- लॉग इन करने के बाद Other Services – Service request and Tracking – Service Request पर जाए.
- Service Request में new requests को सेलेक्ट करे और ok करे.
- अब आपके सामने Request Type में बहुत सारे आप्शन आयेंगे इसमें Email Statement Registration को सेल्क्ट करे.
ये थी जानकारी Punjab National Bank monthly e-statement कैसे प्राप्त करे. saving और current account holders जिन्हें अपना monthly statement के लिए बैंक जाना पड़ता था जिसमे काफी वक़्त भी लगता है उनके लिए ये सर्विस बड़ी फायदेमंद है . email address पर प्राप्त statement का आप print भी निकाल सकते है और हर महीने branch जाने के झंझट से भी बच सकते है.
Register for PNB monthly e-statement through net banking & mobile banking.pnb bank statement download.pnb statement download kaise kare.
Tags:
Punjab National bank