Union Bank of India BHIM UPI ID kaise banaye
Union Bank of India UPI app एक ऐसा मोबाइल पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से आप किसी को बड़ी आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है. UPI एक मोबाइल बेस्ड पेमेंट सिस्टम है जोकि NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा संचालित है. ये एप्प google pay , phonepe और amazon pay upi app की तरह ही काम करता है.Union Bank UPI app के माध्यम से आप किसी को भी उसकी Virtual ID जोकि "xxx@unionbank" की तरह होती है से पैसे भेज सकते है. आपको उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code की कोई जरुरत नहीं. इसी तरह आप भी बिना अपनी बैंकिंग डिटेल दिए सिर्फ अपनी Virtual ID शेयर कर पैसे प्राप्त कर सकते है.
Also read : union bank of india mobile number register kaise kare
Union Bank UPI app में रजिस्टर कैसे करे
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की यूपीआई एप्प में रजिस्टर करने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और यूनियन बैंक डेबिट कार्ड होना चाहिए बिना इनके आप इस एप्प पर रजिस्टर नहीं कर पाएंगे.- सबसे पहले तोह आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Union Bank UPI App play store में जाकर डाउनलोड और इंस्टाल करे.
- एप्प इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में इसे ओपन करे अब एप्प में आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है.
- अब आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए एप्प आपके सिम से एक मेसेज भेजेगा. मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आप अपनी profile क्रिएट करे.
- अब आपको "Add Account" के आप्शन में जाकर दिए हुए बैंकों की लिस्ट में से अपना बैंक सेलेक्ट करना है.
- बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको virtual id बनानी है जो कुछ इस तरह होगी xxx@unionbank ( इस वर्चुअल एड्रेस को आप पैसे प्राप्त करने के लिए किसी के साथ भी शेयर कर सकते है.)
- अब बारी आती है MPIN सेट करने की इसके लिए आपको SET M-PIN के आप्शन में जाना होगा.
- M-PIN सेट करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक Union Bank of India ATM Card के लास्ट 6 digits और कार्ड एक्सपायरी डेट डालनी पड़ेगी.
- डेबिट कार्ड डिटेल को वेरीफाई करने के लिए एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा इसे स्क्रीन पर इंटर कर अपना PIN इंटर करे आपको PIN created successfully का मेसेज दिखाई देगा.
- अब आपने यूनियन बैंक UPI एप्प में सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है. अब आओ इसे इस्तेमाल कर सकते है.
Union Bank UPI के फायदे –
- बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा
- रियल टाइम फण्ड ट्रान्सफर
- एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ने की सुविधा
- वर्चुअल आईडी शेयर कर पैसे प्राप्त कर सकते है बैंक अकाउंट डिटेल याद रखने की जरुरत नहीं
- किसी को भी उसके Bank Account Number & IFSC code , Mobile Number & MMID , Aadhaar Number और Virtual ID से पैसे ट्रान्सफर करे.
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भीम यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर और प्राप्त कर कर सकते है वो भी डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से.
Also read : virtual credit card kya hota hai
Union Bank of India UPI application
Tags:
Union Bank of India