भजन लाल शर्मा की जीवनी | bhajan lal sharma biography in hindi

bhajan lal sharma jivani


Bhajan Lal Sharma Biography : भजन लाला शर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता और वर्तमान में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री है. इस पोस्ट में हम भजन लाला शर्मा के जीवन और राजनैतिक करियर के बारे में बात करने वाले है.

भजन लाल शर्मा की जीवनी | bhajan lal sharma biography in hindi

भजन लाल शर्मा का जन्म भरतपुर के अटारी गाँव में 15 dec 1967 को हुआ था. इनके पिता जी का नाम किशन शर्मा और माता जी का नाम गोमती देवी है. पढाई लिखी की बात करे तोह इन्होने मास्टर ऑफ़ आर्ट्स राजनीती शास्त्र में किया है.

भजन लाला शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीती में रूचि रखते थे. ये अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् के साथ जुड़े हुए थे. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में भी ये काफी सक्रीय रहे. 27 साल की उम्र में इन्होने अपने गाँव में सरपंची का चुनाव लड़ा जिसमे इनको जीत हासिल हुई और ये सरपंच बन गए.

सरपंची छोड़ विधायक बनने के लिए इन्होने 2003 में विधान सभा का चुनाव लड़ा लेकिन भरी अंतर से हार गए. वर्ष 2023 के विधान सभा चुनाव में एक बार फिर खड़े हुए इस बार सांगानेर से चुनाव लड़ा और इसमें इन्हें बड़ी जीत मिली.

also read : शिवराज सिंह चौहान की जीवनी 

भारतीय जनता पार्टी ने 2023 विधान सभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की और मुख्य मंत्री के पद के लिए भजन लाल शर्मा का नाम सामने आया इस तरह पहली बार विधायक बने भजन लाल राज्य के मुख्यमंत्री बनाये गए. इन्होने १२ दिसम्बर २०२३ को शपथ ग्रहण की थी. इनके साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री का पद मिला.

परिवार की बात करे तोह इनके परिवार में पत्नी और दो बेटे है. दोनों की बेटे पढाई कर रहे है.

भजन लाल शर्मा का जीवन परिचय

  • नाम – भजन लाल शर्मा
  • पेशा – राजनेता (वर्तमान मुख्यमंत्री राजस्थान)
  • पार्टी – भारतीय जनता पार्टी
  • जन्म – 15 दिसम्बर 1957
  • पिता का नाम – किशन स्वरुप शर्मा
  • माता का नाम – गोमती शर्मा
  • विधायक – सांगानेर, राजस्थान
  • शिक्षा – एमए
  • कॉलेज – राजस्थान विश्वविद्यालय

FAQ :- 

Q. भजन लाल शर्मा कौन है ?

Ans. भजन लाल शर्मा वर्तमान में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है.


biography of rajasthan chief minister bhajan lal sharma.
और नया पुराने