ATM Fund Transfer : नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर कैसे करे. आज के समय में एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अलावा और भी बहुत से बैंकिंग काम आप कर सकते है. यदि आपको भी किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने है तोह आप स्वयं ही एटीएम मशीन पर जाकर भी ये काम कर सकते है. अभी तक आप दुसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर लाइन लगाते होंगे जिसमे आपका काफी समय बर्बाद होता है.
ATM Machine से fund transfer कैसे करे
आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने एटीएम से फण्ड ट्रांसफर की सुविधा देते है. आप अपने एटीएम कार्ड के जरिये मशीन से पैसे ट्रांसफर कर सकते है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , बैंक ऑफ़ बडौदा और भी कई अन्य बैंक अपने एटीएम पर ये सुविधा प्रदान कर रहे है. एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको उसी बैंक के एटीएम पर जान होगा जिस बैंक का आपके पास एटीएम कार्ड है जैसे की यदि आपका अकाउंट यूनियन बैंक में है तोह आपको यूनियन बैंक के एटीएम पर ही जाना होगा. आपके बैंक के एटीएम पर ये सुविधा मौजूद है की नहीं ये आप अपने बैंक के एटीएम पर जाकर चेक कर सकते है (ATM Fund Transfer)
दोस्तों हर बैंक के एटीएम मशीन जैसे पैसा निकालने का तरीका लगभग एक सा होता है वैसे ही पैसे ट्रांसफर करने का तरीका भी एक सा ही होता है. यहाँ हम आपको एसबीआई एटीएम मशीन के तरीके के बारे में बताने वाले है. यहाँ हम आपको एक जरुरी बात बता दे की आप उसी बैंक के दुसरे अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है जिस बैंक में आपका भी अकाउंट है जैसे - अगर आपका account एसबीआई बैंक में है तोह आप एसबीआई के ही दुसरे बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर कर पाएंगे.
एटीएम से पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका | ATM Fund Transfer
- सबसे पहले आप अपने बैंक के एटीएम (SBI) पर जाए और अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट करे
- अब आपके सामने स्क्रीन पर "Transfer" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
- इसके बाद अपना 4 digit को गोपनीय पिन डालकर कन्फर्म करे
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन्स में से "Account Based Transfer" पर क्लिक करे
- अब आपको अपना account type सेलेक्ट करना है - savings or current
- इसके बाद आपको जिस बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है वो account number डालना है और correct पर क्लिक कर देना है.
- अब एक बार फिर वही अकाउंट नंबर कन्फर्म करना है
- इसके बाद आपको वो amount डालना है जितना पैसा आप ट्रांसफर करना चाहते है
- अमाउंट कन्फर्म करते ही आपके अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा
ATM Fund Transfer
तोह दोस्तों इस तरह आप ATM Machine से दुसरे बैंक अकाउंट में money transfer कर सकते है ये उतना ही आसान है जितना एटीएम से कॅश निकालना.