How to open Bank Account : मित्रो क्या आप भी गूगल पर बैंक में खाता कैसे खोलते है सर्च कर रहे थे तोह आप बिल्कुल सही जगह पर है इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की बैंक में खाता कैसे खोले. बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपको किन दस्तावेजो की आवस्यकता होगी. आज के स्मार्ट फ़ोन और internet के ज़माने में आप digitally online भी बैंक में खाता खोल सकते है. (bank me khata kaise khole)
बैंक में खोले जाने वाले खातो की प्रकार
मित्रो बैंक में आप कई प्रकार के खाते खोल सकते है जिसमे सबसे मुख्य है चालू खाता और दूसरा बचत खाता.- बचत खाता (Savings Account) : बचत खाता जैसा की नाम से ही पता चलता है बचत के लिए होता है इस खाते को कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है इस खाते में जमा रकम पर आपको ब्याज भी मिलता है. इसके साथ ही पासबुक , एटीएम कार्ड और चेक बुक की भी सुविधा मिलती है. सरकारी बैंकों में इस खाते को आप न्यूनतम राशि 500 या 1000 रूपए से खोल सकते है. बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ भी खोला जा सकता है.
- चालू खाता (Current Account) : चालू खाता मुख्यतः व्यापरी वर्ग के व्यक्तियों द्वारा खोला जाता है जिन्हें एक दिन में बैंक से कई बार पैसो का लेन - देन करना होता है. इस खाते में जमा रकम पर आपको ब्याज नहीं मिलता है.
बैंक में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
बैंक में खाता खोलने के लिए आपको पहचान और पते का प्रमाण देने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है.- पासपोर्ट साइज़ के फोटो (तीन या चार)
- पैन कार्ड (जरुरी)
- पहचान के लिए - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि.
- पते के लिए - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल आदि.
बैंक में खाता कैसे खोले
मित्रो बैंक में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से खाता खोल सकते है.1. बैंक ब्रांच में जाकर खाता खोले
आप जिस भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना (account open) चाहते है उसकी नजदीक की किसी भी शाखा में जाये .सबसे पहले आप बैंक के कर्मचारी से नया खाता खोलने का फॉर्म ( account opening form) मांगे .इस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर और निर्धारित स्थान पर फोटो और हस्ताक्षर कर सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी संलग्न कर बैंक कर्मचारी के पास जमा करेबैंक कर्मचारी आपके फॉर्म फॉर्म को चेक करेगा और किसी भी प्रकार की गलती होने पर उसे ठीक करने को बोलेगा इसके साथ ही original documents की भी जाँच की जाती है इसलिए original documents ले जाना ना भूले.
यदि आपको एटीएम कार्ड और cheque book भी लेनी है तोह उसका भी विकल्प दिया जाता है आपको उसे टिक करना होता है
यदि आपको एटीएम कार्ड और cheque book भी लेनी है तोह उसका भी विकल्प दिया जाता है आपको उसे टिक करना होता है
फॉर्म जमा करने के बाद आपका account open हो जाता है और एक से दो दिन में आपको ब्रांच से पासबुक मिल जाती है जिसमे आपका account number लिखा होता है. एटीएम कार्ड और चेक बुक 15- 20 दिन के अन्दर घर पर आ जाता है.
2. ऑनलाइन खाता कैसे खोले
दोस्तों बहुत सारे भारतीय बैंक आपको online website या मोबाइल एप्प के जरिये digital bank account खोलने की सुविधा दे रहे है. ऑनलाइन अकाउंट आप कुछ ही मिनट में खोल सकते है और आपको तुरंत ही खाता नंबर भी मिल जाता है. Online account आप आधार , पैन कार्ड और registered mobile number की सहायता से खोल सकते है. Full KYC आप video calling या ब्रांच विजिट कर भी कर सकते है.तोह मित्रो अब आप जान गए होंगे की बैंक में खाता कैसे खोलते है. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!
Tags:
BANKING