रानी चटर्जी की जीवनी | rani chatterjee biography in hindi

rani chatterjee jivani

Rani Chatterjee : रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार अभिनेत्री है. ये भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी ख़ास जगह रखती है. इन्होने अब तक कई सुपरहिट फिल्मे दी है.रानी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2004 में फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से की थी अब तक इन्होने टी सौ से ज्यादा फिल्मो में काम किया है. आज के इस आर्टिकल में हम रानी चटर्जी से जुडी जानकारी शेयर करने जा रहे है. 

रानी चटर्जी की जीवनी | rani chatterjee biography in hindi

रानी चटर्जी का जन्म 3 नवम्बर 1989 को मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था. रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख बताया जाता है लोग इन्हें हिन्दू मानते है लेकिन वास्तविकता में ये मुस्लिम है इन्होने इंडस्ट्री में आने से लिए अपना नाम बदला था ऐसा कहा जाता है

रानी चटर्जी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2004 में भोजपुरी फिल्म "ससुरा बड़ा पैसावाला " से की थी इस फिल्म में इन्होने भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ काम किया था. रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्मे की है. खेसारी लाल यादव , निरहुआ और रवि किशन के साथ भी इन्होने फिल्मे की है.

रानी को फिल्मो के अलावा टीवी शोज में भी देखा गया है इन्होने कलर्स टीवी के शो खतरों के खिलाडी  में हिस्सा लिया था. क्राइम अलर्ट के एपिसोड में भी नजर आ चुकी है. सोनी टीवी के दी कपिल शर्मा शो में भी आ चुकी है. इसके साथ ही मस्तराम , गाछी और वो पहला प्यार वेब सीरीज में इन्होने काम किया है.

रानी चटर्जी ने अब तक तीन सौ से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इनके योगदान के लिए इन्हें कई पुरुस्कारों और सम्मान से नवाजा भी जा चूका है. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ फोटो विडियो शेयर करती रहती है.

रानी चटर्जी की जीवन परिचय 

  • नाम - रानी चटर्जी
  • जन्म - 3 नवम्बर 1989
  • जन्मस्थान - मुंबई , महाराष्ट्र
  • पेशा - अभिनेत्री
  • डेब्यू फिल्म - ससुरा बड़ा पैसावाला (2004)

रानी चटर्जी की फिल्मे 

  1. ससुरा बड़ा पैसावाला (2004)
  2. बंधन टूटे ना (2005)
  3. दामाद जी (2006)
  4. देवरा बड़ा सतावेला (2010)
  5. चैला बाबु (2011)
  6. दिल और दीवार (2015)
  7. दुलारा (2015)
  8. जानम (2015)
  9. पयाल (2015)
  10. रानी बनल ज्वाला (2015)
  11. वकालत (2016)
  12. मैं रानी हिम्मतवाली (2016)
  13. देवरा इश्कबाज़ (2016)
  14. लव और राजनीती (2016)
  15. रंगबाज़ (2017)
  16. आसरा (2019)
  17. कसम दुर्गा की (2019)
  18. रानी वेड्स राजा (2019)
  19. लेडी सिंघम (2022)
  20. गोवा ट्रिप (2022)

rani chatterjee biography in hindi. bhojpuri actress rani chatterjee ki jivani. rani chatterjee bhojpuri films.
और नया पुराने