Canara Bank mobile banking registration कैसे करे

canara bank mobile banking register

Canara Bank Mobile Banking registration : आज की इस पोस्ट में हम आपको canara bank mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करते है की जानकारी देने वाले है मोबाइल बैंकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्टर कर सकते है. 

Canara Bank Mobile Banking activate कैसे करे

केनरा बैंक के कस्टमर्स जिनका इस बैंक में एक्टिव बैंक अकाउंट है मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते है. मोबाइल बैंकिंग के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए. मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप अपने अधिकतर बैंकिंग के काम मोबाइल से ही निपटा सकते है. इस एप्प के माध्यम से आप फण्ड ट्रान्सफर ,  एटीएम कार्ड अप्लाई , चेक बुक अप्लाई व अन्य बहुत से  काम कर सकते है.

Canara Bank ai1 Mobile Banking app download करे

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको इसकी एप्प canara ai1 google play store से जाकर डाउनलोड इनस्टॉल करनी होगी. प्ले स्टोर में जाकर आप canara bank mobile app लिखकर सर्च करे आपके सामने बैंक की एप्प आ जाएगी. इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए  आपके मोबाइल में android version 7 से ऊपर का होना चाहिए.

also read : canara bank customer id कैसे पता करे 

केनरा बैंक मोबाइल एप्प में रजिस्टर करने के तरीके

1. ATM Card : एटीएम कार्ड यूजर अपना 16 digit card number और expiry date डालकर रजिस्टर कर सटे है.

2. Branch : ब्रांच से रजिस्टर करने पर एक्टिवेशन कोड दिया जाता है जिसकी मदद से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

3. Aadhaar : आप अपने आधार कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है Click on Send Money>Click on Activation through Aadhar Number> अपना आधार नंबर डाले OTP वेरीफाई कर रजिस्ट्रेशन पूरा करे

4. Internet Banking : नेट बैंकिंग से रजिस्टर करने के लिए Other Services पर क्लिक करे अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे proceed पर क्लिक करे एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर सेंड किया जायेगा इसे वेरीफाई करे इसके बाद activation code प्राप्त होगा.

Canara Bank Mobile Banking registration कैसे करे

  • अपने मोबाइल में एप्प को ओपन करे और सभी permissions को allow करे
  • इसके बाद अपने मोबाइल का वो नंबर select करे जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. आपके मोबाइल से एक SMS आटोमेटिक सेंड किया जायेगा जिसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना अनिवार्य है.
  • मोबाइल validate होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP send किया जायेगा
  • ये OTP auto verify हो जायेगा नहीं होता है तोह खुद से टाइप कर वेरीफाई करे
  • इसके बाद आपको एक 5 digit का passcode बनाना है इस कोड का उपयोग आप एप्प में login के लिए करेंगे
  • passcode बनाने के बाद terms and conditions को एक्सेप्ट करे
  • इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए चार तरीके – ATM Card, Net Banking, Branch or Aadhaar के माध्यम से एक्टिवेट करे
  • आपको transaction के लिए एक 4 digit का M-PIN बनाना होगा.

बस अब आप तैयार है मोबाइल बैंकिंग की सेवायो का उपयोग करने के लिए.

केनरा मोबाइल बैंकिंग एप्प के फीचर्स

  • ऑनलाइन RD / FD अकाउंट खोल और बंद कर सकते है.
  • अपने खाते का बैलेंस कभी भी चेक कर सकते है.
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • चेक बुक अप्लाई और चेक पेमेंट को मैनेज कर सकते है.
  • मोबाइल रिचार्ज और टिकेट बुकिंग
  • लोन अप्लाई
  • किसी भी बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते है.
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड
  • लाकर के लिए आवेदन
  • fastag

तोह दोस्तों ये थी जानकारी canara bank mobile banking के बारे में किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी या सहायता के लिए अपने बैंक में संपर्क करे या customer care number 1800 1030 पर कॉल करे.
और नया पुराने