Photo edit करने के top android apps


Photo editor android apps : Social media पर photo तोह आप भी share करते होंगे. लेकिन क्या आपको अपने फोटो पर उतने likes और comments मिलते है जितना आप चाहते है नहीं ना. शेयर किये गए फोटो पर ज्यादा likes ना आने की एक बड़ी वजह है फोटो को ठीक से edit ना करना.

Photo edit करने के top android apps

अगर आपके पास computer है तब तोह आप adobe photoshop या दुसरे photo editing software का इस्तेमाल कर अपनी क्लिक की हुयी images को काफी attractive बना सकते है लेकिन अगर आपके पास computer नहीं है तोह आपको निराश होने की जरुरत नहीं वैसे दोस्तों देखा जाए तोह बहुत सारे brand के फ़ोन में default camera app में भी कई सारे editing और filter option होते जिनसे आप अपनी photo को edit कर सकते है लेकिन शायद ये आपकी सभी जरूरते पूरी ना कर सके.

आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी android mobile apps के बारे में बताने वाले है जिनसे आप काफो बढ़िया quality की photo editing कर अपनी photo पर ज्यादा likes और comment पा सकते है.

also read : best free video calling android apps 

Best Android Mobile Photo Editor Apps

1. Snapseed 

Snapseed google द्वारा बनाया गया एक बहुत ही बेहतरीन photo editor android app है. इस free photo editing app में आपको ढेर सारे features मिल जाते है. इस एप्प में आपको बहुत अच्छे filters और tools मिल जायेगे जिनसे आप अपनी फोटो काफी बढ़िया एडिट कर सकते है. इस एप्प को इस्तेमाल करना बेहद आसान है.

2. Fotor Photo Editor 

Fotor एक best photo editor android app है. इसमें आपको बहुत सारे tools photo effects और filters मिलते है, जिनकी मदद से आप social media पर share करने के लिए एक बढ़िया photo edit कर सकते है.

YouCam Perfect image editing के लिए काफी अच्छा एप्प है. इसमें आपको आपकी जरुरत के लगभग सभी editing tools मिल जाते है. इसके मदद से आप अपनी फोटो के size और look को बदल सकते है. इसमें आपको ”Smile“ फीचर भी मिलता है.

4. PicsArt Photo Studio 

PicsArt सबसे ज्यादा पसंद और डाउनलोड लिया जाने वाले बेस्ट एंड्राइड मोबाइल फोटो एडिटर एप्प में से एक है. inbuilt camera और social media share जैसे feature इस एप्प में आपको मिलते है. इसके साथ ही ढेर सारे image editing tools और feature की मदद से आप अपनी फोटो को एक एकदम नया लुक दे सकते है.

also read : android phone में delete हुआ data recover कैसे करे 

Some other popular photo editing android apps

  1. Photo Lab
  2. Pixlr
  3. Toolwiz Photos-Pro Editor
  4. Photoshop Express

ये थी जानकारी कुछ popular photo editor android mobile apps की आप इनमे से अपनी जरुरत की हिसाब से कोई भी एप्प google play store में जाकर डाउनलोड कर सकते है. अगर आपका अपने बिज़नस से रिलेटेड कोई facebook page या instagram page है तोह उसके लिए भी आप photo editing apps की मदद से बढ़िया post image तैयार कर सकते है.
और नया पुराने