Best Budget Microphone for YouTubers
दोस्तों जैसा की आपको पता है एक अच्छा YouTube video vlog वही होता है जिसमे अच्छी विडियो क्वालिटी के साथ ही ऑडियो भी हाई क्वालिटी की हो. दोस्तों हमारे मोबाइल या डिजिटल कैमरे से विडियो तोह अच्छा रिकॉर्ड होता है उसकी क्वालिटी तोह अच्छी होती है लेकिन जो ऑडियो इनके internal mic से रिकॉर्ड होती है उसकी क्वालिटी काफी लो होती है जिसके कारण आपका बनाया विडियो लोग कम पसंद करते है.ऐसे में हर youtuber को चाहिए की वोह अलग से एक अच्छा माइक्रोफोन इस्तेमाल करे. अगर आप ऑनलाइन सर्च करोगे तोह आपको काफी सारे कम बजट से लेकर काफी महेंगे माइक्रोफोन मार्केट में मिल जायेंगे. अक्सर लोग कम बजट के कारण सस्ते माइक्रोफोन खरीद लेते है जो दाम में तोह सस्ते होते लेकिन ये उस लेवल की ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाते जैसी हम चाहते है.
इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे सस्ते और अच्छे माइक्रोफोन के बारे में बताने जा रहे है जो आपके YouTube विडियो के लिए काफी अच्छी ऑडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस mic का नाम है - BOYA BY-M1 Omni Directional Lapel Microphone
कीमत की बात करे तोह ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर ये mic आपको discount के बाद 1000 रूपए के अन्दर में मिल जायेगा. वैसे इसकी कीमत लगभग २००० रूपए के आस पास है. ये माईक आपको सभी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे – amazon , flipkart , snapdeal पर अच्छी कीमत में मिल जायेगा. सस्ते माईक लेने से अच्छा है एक बार थोडा ज्यादा पैसा खर्च कर अच्छी चीज ले ली जाये जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिल सके.
Boya BY-M1 mic का इस्तेमाल begginners से लेकर काफी बड़े youtubers भी अपनी ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए करते है. इस माईक की लाइव ऑडियो क्वालिटी और रिव्यु चेक करने के लिए आपको youtube पर काफी सारे विडियो मिल जायेंगे.
also read : best action camera for youtube travel videos
इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे सस्ते और अच्छे माइक्रोफोन के बारे में बताने जा रहे है जो आपके YouTube विडियो के लिए काफी अच्छी ऑडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस mic का नाम है - BOYA BY-M1 Omni Directional Lapel Microphone
also read : canon 200d dslr camera review in hindi
BOYA BY-M1 Omni Directional Lapel Microphone
BOYA BY-M1 Lapel Microphone एक कंडेंसर माइक्रोफोन है जिसे आप अपनी collar में आसानी से फिट कर सकते है. इस mic में आपको 3.5 mm jack मिलता है जो आसानी से आपके स्मार्ट फ़ोन, डिजिटल कैमरे, लैपटॉप में फिट हो जाता है. इसके साथ ही इसमें आपको 20 फीट की केबल मिलती है जिससे आप काफी दूर बैठकर भी रिकॉर्डिंग कर सकते है. ये माइक्रोफोन बैटरी से चलता है यानी इसमें आपको अलग से LR44 alkaline battery लगानी पड़ेगी.कीमत की बात करे तोह ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर ये mic आपको discount के बाद 1000 रूपए के अन्दर में मिल जायेगा. वैसे इसकी कीमत लगभग २००० रूपए के आस पास है. ये माईक आपको सभी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे – amazon , flipkart , snapdeal पर अच्छी कीमत में मिल जायेगा. सस्ते माईक लेने से अच्छा है एक बार थोडा ज्यादा पैसा खर्च कर अच्छी चीज ले ली जाये जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिल सके.
Boya BY-M1 mic का इस्तेमाल begginners से लेकर काफी बड़े youtubers भी अपनी ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए करते है. इस माईक की लाइव ऑडियो क्वालिटी और रिव्यु चेक करने के लिए आपको youtube पर काफी सारे विडियो मिल जायेंगे.
Boya BY-MI Specifications
- Omni directinal condenser microphone
- Frequency Range: 65 Hz – 18Hz
- Signal Noise : 74dB or more
- Power : LR44 button Battery
also read : best action camera for youtube travel videos
Boya BY-M1 best and budget clip –on mic for Smart phone, DSLR and PC laptop. Best and Cheap microphone for youtube audio record.
Tags:
Gadgets