Canon EOS 200D DSLR Vlogging Camera Review in Hindi

canon 200d camera review in hindi

Best Budget DSLR Camera for Youtubers - Canon EOS 200D 

दोस्तों क्या आप भी एक youtube creater है और आप अपने चैनल की videos की quality improve करने के लिए एक बढ़िया DSLR camera लेने की सोच रहे है तोह आप Canon 200D तरफ जा सकते है. Canon का ये कैमरा youtubers को काफी पसंद आ रहा है इसमें दिए गए features इसे vlogging के लिए परफेक्ट कैमरा बनाते है.

जैसा की आप जानते है मोबाइल से बनायीं विडियो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती अगर हमारे वीडियोस की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तोह हमारे चैनल पर आने वाले viewers का इंटरेस्ट कम हो जायेगा जिससे हमारा चैनल grow नहीं कर पायेगा यदि आप भी YouTube पर success full होना चाहते है और ज्यादा व्यूज और पैसा कमाना चाहते है तोह आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी की विडियो शूट कर सके.

Canon EOS 200D review in hindi 

Canon EOS 200D कैमरा beginners और professionals दोनों के लिए परफेक्ट है. ये कैमरा बाकि DSLR कैमरा की तुलना में काफी हल्का और कॉम्पैक्ट है. इसमें rotable screen भी है जिससे आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते है. इसमें आपको 3.5 mm jack का पोर्ट भी जिसमे आप external microphone ( boya mic ) कनेक्ट कर सकते है जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी की ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

इस कैमरे से आप full HD 1080p में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. इस कैमरे में आपको WiFi और टचस्क्रीन स्क्रीन जैसे फीचर मिलते है. इस कैमरे का उपयोग आप इंडोर और आउटडोर विडियो शूटिंग के लिए कर सकते है. ट्रेवल , फ़ूड , वाइन्स और टेक रिलेटेड चैनल विडियो रिकॉर्ड के लिए canon 200D बिलकुल परफेक्ट है. इसे आप tripod पर या gorilla pod में mount कर vlogging कर सकते है.

Canon EOS 200D Specifications 

  • Model – EOS 200D
  • Pixel – 24.1 MP
  • Sensor – CMOS – 22.3x14.9
  • Shutter Speed – 1/4000-30 sec
  • Image Format – JPEG, RAW, C-RAW
  • Video – Full HD 1920x1080
  • Touch Screen – Yes
  • Memory Card Support – SDHC
  • Battery – Lithium removable
  • WiFi – Yes
  • Self Timer - Yes
  • Warranty – 2 Year Brand Warranty

कीमत – कीमत की बात करे तोह इस कैमरे का price थोडा ज्यादा है डिस्काउंट के बाद लगभग 40 - 45 हज़ार के अन्दर ये कैमरा आपको online shopping sites पर मिल जायेगा. आप लोकल मार्किट में भी जाकर इसके बारे में पता कर सकते है. फीचर्स के हिसाब से अगर देखा जाए तोह अपनी केटेगरी में इसकी कीमत ठीक ही मालुम होती है अन्य ब्रांड के कैमरे भी आपको इसी के आस पास की कीमत में मिलेंगे.

तोह दोस्तों यदि आपने कैमरा लेने का मन बना ही लिया है और आपको बजट की दिक्कत नहीं है तोह एक बार Canon eos 200D पर नजर जरुर डाल लीजिये. canon ने और भी बहुत से mirrorless और DSLR models लांच किये है लेकिन इनमे सबसे किफायती canon 200d ही है. 


Best Budget DSLR Camera for Youtubers and Vloggers.
और नया पुराने