Best Action Camera for Travel YouTube Videos

Best Action Camera for Travel YouTube Videos 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में बात करने वाले travel vloggers के लिए best action cameras के बारे में. यदि आप travel related videos बनाते है तोह आपके पास एक अच्छा और छोटा कैमरा होना बहुत जरुरी है जिसे आप आसानी से कही भी ले जा सके. market में इस समय अलग – अलग ब्रांड के बहुत सारे models मौजूद है और इनके दामो में भी काफी फर्क है. इनमे सबसे अच्छे और popular action camera कौन सा है इसी बारे में हम आपको बताने वाले है.

Travel vloggers को action camera क्यूँ लेना चाहिए 

Travel videos के लिए action camera सबसे अच्छा इसलिए होता है क्यूंकि ये size में छोटा , मजबूत और वाटर प्रूफ होता है. इसे आप आसानी से किसी भी चीज (helmet ,cycle, chest) में mount भी कर सकते है. action camera से stabilised video shoot होता है क्यूंकि ट्रेवल में आपको चलते -फिरते विडियो शूट करना होता है. एक्शन कैमरा 4K resolution का विडियो शूट कर सकते है. moto vlogging , adventure sports और under water video shooting के लिए भी ये कैमरा सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

also read : Youtube के लिए best mic boya by m1

Best Action Cameras for Travel Youtubers


best action camera

1. Gopro Hero 9 

सबसे popular action camera brand कोई है तोह वो Gopro है. Gopro का सबसे latest camera Hero 9 है जिससे आप 5K resolution का video shoot कर सकते है. इस camera में dual screen दी गयी है जो vlogging के लिए सबसे अच्छा फीचर है. इस कैमरा में आप adapter के जरिये external mic भी लगा सकते है. इस कैमरा की कीमत 40 हज़ार के आसपास है.

Gopro के अन्य मॉडल Gopro Hero 8 और 7 भी आप खरीद सकते है इन मॉडल्स में ड्यूल स्क्रीन का फीचर नहीं दिया गया है.

2. DJI Osmo Action

DJI ड्रोन कैमरा के लिए प्रसिद्ध है इसने अपना पहला एक्शन कैमरा DJI Osmo Action लांच किया है. इस कैमरा में आपको dual screen मिलती है साइज़ और लुक में ये हीरो से काफी मैच खाता है. इससे आप 4K video shoot कर सकते है. यदि आपका बचत थोडा कम है तोह gopro के बाद ये सबसे बेस्ट आप्शन है इसका दाम गोप्रो से लगभग आधा है.

3. Insta 360 ONE R 

Insta 360 एक्शन कैमरा भी काफी बढ़िया कैमरा है ये 5K विडियो रिकॉर्ड करता है और waterproof भी है. insta 360 कैमरा की कीमत लगभग 30 हज़ार रूपए के आस - पास है.

4. SJ Cam SJ6 Legend 

अगर ऊपर दिए गए कैमरा आपके बजट से बाहर है तोह आप SJCAM SJ6 Legend की तरफ देख सकते है SJCam एक बजट एक्शन कैमरा है जोकि 4K resolution तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकता है अपने प्राइस के हिसाब से ये सबसे बढ़िया कैमरा है. इसमें आपको image stabilisation और slo-mo video जैसे फीचर भी मिल जाता है. इस कैमरा की कीमत दस हज़ार रूपए के लगभग है. SJCam ने कई अन्य model भी लांच किये है आप उनके बारे में भी सर्च कर सकते है.

also read : YI action camera review in hindi

यदि आप mobile camera videography से अपग्रेड होकर professional camera लेने की सोच रहे है तोह इन action camera पर जरुर गौर करे. क्यूंकि यदि आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तोह आपका YouTube channel जल्दी grow होगा.
और नया पुराने