Top Indian Travel Youtubers | दुनिया घूमकर कमाते है लाखो

top indian travel youtubers

Top Travel Youtubers : दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है इंडिया के कुछ ऐसे Top Indian Travel YouTubers जोकि अपने passion को फॉलो कर लाखो रूपए कमा रहे है. इनमे से कुछ ने तो इसके लिए अपनी अच्छी खासी जॉब तक तक छोड़ दी लेकिन आज ये अपनी पसंद के काम में इतने सफल हो चुके है की हर महीने एक अच्छी रकम कमा रहे है. चलिए जानते है इंडिया के कुछ famous Indian travel vloggers के बारे में.

कैसे होती है कमाई 

Top Indian Travel YoutubersTravel Youtubers की कमाई इनके चैनल पर आने वाले ads के जरिये होती है जितने ज्यादा व्यूज उतना ज्यादा पैसा इसके अलावा इन्हें subscribers की संख्या के हिसाब से paid sponsorship भी मिलती है जिससे इनकी काफी कमाई हो जाती है. affiliate links के जरिये भी इन्हें कमीशन मिलता है.

also read : best action camera for youtube videos

Some Famous Indian Travel Youtubers

  1. Mountain Trekker
  2. Nomadic Indian
  3. Yatri Doctor
  4. Distance Between
  5. Visa2Explore

1. Mountain Trekker

Varun Vagish एक बहुत ही popular indian travel vlogger है इनके YouTube channel का नाम Mountain Trekker है. इनके channel पर एक मिलियन से ज्यादा subscribers है. वरुण दिल्ली से है और ये फुल टाइम ब्लॉगर है ये अकेले ही भारत के साथ ही दुनिया के अलग – अलग देशो में घूमते रहते है और विडियो बनाते है.

also read : Youtube silver play button kab milta hai

2. Nomadic Indian

Deepanshu Sangwan भी एक फेमस भारतीय travel vlogger है. इनके YouTube channel nomadic indian पर सात लाख से ज्यादा subscribers है. इन्होने २०१७ में ये चैनल बनाया था. ये भारत के अलावा एशिया , यूरोप और अफ्रीका के कई देशो की सैर कर चुके है.

3. Yatri Doctor

Navankur Chawdhary जोकि एक एमबीबीएस डॉक्टर है Yatri Doctor नाम से YouTube channel चलाते है इन्हें भी घुमने फिरने का काफी शौक है ये दुनिया के हर एक देश एक बार जरुर विजिट करना चाहते है अपने इस सफ़र में ये कई देशो की यात्रा कर भी चुके है अभी तक ये – जापान , कोरिया , इराक , यूएई जैसे कई देशो की सौर कर चुके है. इनके youtube channel पर 6 लाख से ज्यादा subscribers है.

4. Distance Between

Shubham Gupta अपने channel Distance Between पर भारत के अलग – अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी देते रहते है ये किसी भी प्लेस के बारे में काफी डिटेल में विडियो बनाते है. अपने देश के अलवा इन्होने कई दुसरे देशो की भी यात्राये की है. इन्होने 2016 में इस चैनल की शुरुआत की थी आपभी इनके चैनल पर 5 लाख से ज्यादा subscribers हो चुके है.

5. Visa2Explore

Harish Bali ने 2017 में Visa2Explore नाम के YouTube channel की शुरुआत की थी. इस चैनल पर आपको अलग – अलग travel destinations और वहां के खान पान की जानकारी मिलेगी. इस चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा subscribers है.

also read : Youtube channel intro kaise banaye


Indian Travel Vloggers (Youtubers)
और नया पुराने