Bank of India Mobile Number Change / Update kaise kare : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक ऑफ़ इंडिया अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे. अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक रजिस्टर करने से आपको बहुत सारे फायदे है इसलिए यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं है तोह आप इसे आसानी से रजिस्टर या change कर सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर्स को हर प्रकार की बैंकिंग सर्विसेज atm card , mobile banking , internet banking और sms banking की सेवाए प्रदान करता है इन सभी सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर होना जरुरी है क्युकी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही बैंक OTP और जरुरी messages भेजता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. आपके खाते में होने वाले हर transactions की जानकारी भी आपको sms के द्वारा मिलती रहेगी.
बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी ब्रांच में जाना है और वहां मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म माँगना है. कभी - कभी बैंक आपको सादे कागज़ पर भी एप्लीकेशन लिखने को कह सकते है इससे भी आपका काम हो जाता है.बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे की - आपका नाम , अकाउंट नंबर जो नंबर अपडेट करना चाहते है वो मोबाइल नंबर लिखे और अपने हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा कर दे.
फॉर्म जमा करने के 1 से 2 दिन में ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा जिसका मेसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ जायेगा.
तोह दोस्तों इस तरह आप अपनी बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में विजिट कर आसानी से अपना mobile number register/ update करा सकते है.
Tags:
Bank of India