Bandhan Bank Mobile Banking : इस पोस्ट में आप जानेंगे Bandhan Bank में mobile banking activate कैसे करे और इसके क्या फायदे है. Bandhan Bank एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसका हेडक्वार्टर कोलकाता , पश्चिम बंगाल में है. बंधन बैंक की शाखाये और एटीएम पुरे देश में फैले हुए है.
इस सर्विस शुरू करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और साथ ही आपके पास बंधन बैंक का एटीएम –डेबिट कार्ड भी होना चाहिए. यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तोह आप कुछ ही देर में ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है.
बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
यदि आपका बैंक अकाउंट भी बंधन बैंक में है तोह आप भी इसकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस m-Bandhan को एक्टिवेट कर अपने बहुत सारे बैंकिंग सम्बन्धी काम घर बैठे ही निपटा सकते है. m-bandhan mobile banking app को इस्तेमाल करना बेहद आसान है.इस सर्विस शुरू करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और साथ ही आपके पास बंधन बैंक का एटीएम –डेबिट कार्ड भी होना चाहिए. यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तोह आप कुछ ही देर में ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है.
Bandhan Bank Mobile Banking app डाउनलोड करे
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में m-Bandhan app डाउनलोड और इनस्टॉल करे. ये एप्प एंड्राइड और एप्पल फ़ोन दोनों के लिए मौजूद है. इसे आप google play store या apple store से जाकर डाउनलोड कर सकते है.Bandhan Bank Mobile Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Step 1: m-Bandhan app इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे. यहाँ आपको अपना Customer ID या Account Number डालना है. Customer ID आपकी पासबुक में लिखी होती है अगर नहीं है तोह अकाउंट नंबर डाल दे.
Step 2: Choose a registration option में आप "Debit Card" सेलेक्ट करे और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
Step 3: अब आपको अपने डेबिट कार्ड डिटेल जिसमे – 16 digit Debit card number, PIN, expiry date इंटर करनी है डालकर next पर क्लिक करे.
Step 4: अब आपको अपना 6-digit Login PIN और 6-digit Transaction PIN सेट करना है. इसके बाद 5 Security Questions के answer सेट करने है.
सारे स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद आपको Successfully Registration complete का मेसेज दिखाई देगा. इसका मतलब है अब आप तैयार है मोबाइल बैंकिंग की सर्विस का उपयोग करने के लिए.अब आप login पेज पर जाकर अपना LOGIN PIN डालकर लॉग इन करे.
Features of m-Bandhan mobile banking app
- Check Balance Enquiry and Statement
- Fund transfer through NEFT, RTGS & IMPS
- Order a new Cheque Book
- Hot listing/Block Cards
- Create a new fixed deposit
Bandhan Bank Mobile Banking Registration. mBandhan mobile banking app.
Tags:
BANKING