image-wiki commons |
Sania Mirza facts in hindi : टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा ने दुनिया में भारत को टेनिस में एक अलग पहचान दिलाई है. हैदराबाद गर्ल सानिया भारत की नंबर एक टेनिस खिलाडी है. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट Wimbledon Doubles का खिताब जितने वाली सानिया पहली भारतीय है. इन्होने कई national और international tennis tournaments जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. इस पोस्ट में हम सानिया मिर्ज़ा के बारे में कुछ ख़ास बाते बताने वाले है.
सानिया मिर्ज़ा ही पहली महिला टेनिस खिलाडी है जिन्होंने भारत को टेनिस में एक नयी पहचान दिलाई है.
Facts about Sania Mirza in hindi | सानिया मिर्ज़ा के बारे में रोचक जानकारी
- सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर १९८६ को मुंबई , महारास्ट्र में हुआ था.
- इनके पिता का नाम इमरान मिर्ज़ा और माँ का नाम नसीमा है.
- इनके पिता एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे. ये छ साल की उम्र से ही सानिया को हैदराबाद के निजाम क्लब में टेनिस खेलने के लिए ले जाया करते थे इस तरह इनके शुरूआती कोच इनके पिता ही थे.
- सानिया ने सेंट मैरी कॉलेज , हैदराबाद से स्नातक किया है.
- सानिया ने 17 साल की उम्र में विंबलडन का जूनियर डबल्स का खिताब अपने नाम किया था.
- टाइम मैगज़ीन ने इन्हें 2005 में "50 Heroes from Asia" में शामिल किया.
- रॉजर फेडरर और स्टेफी ग्राफ को सानिया अपना आदर्श मानती है.
- 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोइब मालिक से शादी कर ली.
- WTA टाइटल जीतने वाली सानिया पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है.
- ये Women’s doubles की WTA रैंक में नंबर एक स्पॉट पर भी रह चुकी है.
- 2015 में इन्होने मार्टिना हिंगिस के साथ Wimbledon Grand Slam Doubles का खिताब अपने नाम किया.
- सानिया को 2015 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान – Rajiv Gandhi Khel Ratna और इससे पहले 2004 में अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मनित किया जा चूका है.
- इनकी उपलब्धियों को देखते हुए इन्हें 2006 में पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
- सानिया मिर्ज़ा 2014 में तेलंगाना राज्य brand ambassador बनाया गया.
- मुस्लिम समुदाय द्वारा उनके ड्रेस कोड को लेकर काफी विवाद रहा लेकिन सानिया ने इसकी परवाह न करते हुए सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दिया.
- सानिया ने Singles Events से सन्यास ले लिया है अब वो सिर्फ doubles में ही खेलती है.
Read more :-
Sania Mirza facts in hindi. Indian Tennis Player Sania Mirza.
Tags:
FACTS