Canara net banking login password reset कैसे करे

Canara net banking login password reset : केनरा बैंक ने अपने सभी कस्टमर्स को नेट बैंकिंग एक्टिवेट करवाने की सुविधा दे रखी है. नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बहुत से banking सम्बन्धी काम घर बैठे अपने कंप्यूटर से ही निपटा सकते है. यदि आप अभी तक canara bank net banking सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तोह आप इसे बड़ी आसानी से online एक्टिव कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप केनरा बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे पोस्ट पढ़ सकते है . केनरा बैंक में ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे

Canara net banking login password reset

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की canara bank net banking के login password को reset कैसे करते है. अगर आप अपना login password भूल गए है योह आपको परेशान होने की जरुरत नहीं बड़ी ही आसानी से आप इसे दुबारा रिसेट कर सकते है.

जब आप केनरा बैंक net banking में login करते है तोह वहां आपको अपना USER ID और PASSWORD डालना होता है. लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाए तोह आपको login करने में परेशानी हो सकती है. इसी समस्या का हल हमने नीचे बताया है.

Canara bank net banking login password reset कैसे करे

  • सबसे पहले आप canara bank की वेबसाइट पर जाए www.netbanking.canarabank.in
  • अब login पेज पर "Forgot your Password" पर क्लिक करे


  • अगले स्टेप में आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी account details और "new login password" set करना है और submit पर क्लिक कर देना है.


  • अगली screen आपको अपनी सभी जानकारी को पढ़कर verify करना है और submit कर देना है.


  • अब आपको आपके registered mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको enter कर submit करना है.
  • OTP verify करते ही आपको Your Password has been reset successfully का मेसेज दिखाई पड़ेगा जिसका मतलब है अब आप नए password से अपने account में login कर सकते है.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी canara bank के net banking login password को दोबारा reset कैसे करते है की उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कैसे canara bank में नया login password रिसेट करते है.

और नया पुराने