Bank of India ATM Card : बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड कैसे बनवाए | BOI ATM Card कितने दिन में आता है .बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक प्रमुख सरकारी बैंक है आप इस बैंक में अकाउंट खोलकर सभी प्रकार की बैंकिंग सेवायों का लाभ उठा सकते है. इस पोस्ट में हम आपको बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे बनवाए और आपका कार्ड कितने दिन में बनकर आता है के विषय में पूरी जानकारी देने वाले है.
बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे बनवाए
बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना है वहां से एटीएम कार्ड के आवेदन का फॉर्म मांग लेना है इस फॉर्म को सही से भरकर जमा करना है इस फॉर्म में आपको अपना नाम , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर और पते जैसी जरुरी जानकारी भरनी होती है फॉर्म में अपने हस्ताक्षर कर बैंक में जमा करे.Bank of India ATM Card kitne din mein aata hai
बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 15 से 20 दिन बाद आपके दिए हुए पते भेज दिया जाता है. आपका एटीएम कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है जिसका ट्रैकिंग नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाता है आप इस tracking number से अपना एटीएम कार्ड ट्रैक भी कर सकते है.यदि आपका एटीएम कार्ड एक महीने के अन्दर आपके दिए पते पर नहीं अत तोह आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी अवस्य ले.
Bank of India Rupay Debit Card
बैंक ऑफ़ इंडिया में आपको कई प्रकार के डेबिट कार्ड चुनने का विकल्प मिलता है आप जरुरत के हिसाब से ही कार्ड का चुनाव करे. भारत में उपयोग के लिए Rupay debit card सबसे अच्छा रहता है क्यूंकि इसके चार्जेज काफी कम है और ये ज्यादा सिक्योर भी है. बाकी आप visa या mastercard के लिए भी अप्लाई कर सकते है.Bank of India ATM Card एक्टिवेट करना होगा
BOI एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाने पर आपको उसे बैंक के एटीएम पर जाकर एक्टिवेट करना होगा. एक्टिवेट करने के लिए ग्रीन पिन बनाना होता है जोकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. ग्रीन पिन बनाने के बाद नया 4 digit pin सेट करना होगा उसके बाद आपका अपना कार्ड पैसा निकालने या pos payment के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Bank of India ATM Hotlist Number : 1800 425 1112
BOI Customer Care Number : 1800 220 229
Bank of India Official Website : bankofindia.co.in/
Read also :-
Tags:
CARDS