बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिव कैसे करे
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है
की bank of india में online mobile banking के लिए registration कैसे करे. बोई मोबाइल बैंकिंग एक्टिव कैसे करे.
बैंक ऑफ़ इंडिया की mobile banking
सर्विस का उपयोग कर आप अपने बहुत से बैंकिंग सम्बंधित कार्य घर बैठे ही निपटा
पाएंगे जिसे – money transfer , balance check , cheque book request , bill
payments आदि. यहाँ हम आपको ATM – Debit Card के माध्यम से ऑनलाइन mobile banking
रजिस्टर करना बताने वाले है.
Bank of India mobile banking registration online
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपको दो चीजो की जरुरत पड़ेगी पहला boi atm card दूसरा बैंक में registered mobile number. मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर
करते वक़्त ये दोनों चीजे अपने पास रखे.
☛ सबसे पहले आप अपने फ़ोन में BOI Mobile Banking app download और इनस्टॉल कर ले.
ये आप android और iphone दोनों के लिए मौजूद है.
☛ एप्प इनस्टॉल करने के बाद इसे open करे और अपना sim select करे ध्यान रहे आपको
वही सिम select करना है जो बैंक में registered है. आगे आप अपना number कन्फर्म कर
proceed पर क्लिक कर दे.
☛ अगली स्क्रीन पर आपको दो option दिखाई देंगे FUND TRANSFER और VIEW ONLY USER यहाँ आप जो चाहे select कर सकते
है. हमने यहाँ पहला option select किया है.
☛ FUND TRANSFER select करने के बाद आपके सामने जो पेज open होगा वहां आपको अपने
debit card की डिटेल भरनी है जैसे – card number , expiry date और atm pin और
submit कर देना है.
Congratulations आपने mobile बैंकिंग के लिए successfully register कर लिया
है.
देखा आपने Bank of India mobile banking के लिए रजिस्टर करना कितना आसान है.
बस कुछ ही देर आप इस सेवा को एक्टिवेट कर बैंकिंग सेवायो का उपयोग कर सकते है. आप चाहे तोह बैंक ब्रांच में जाकर भी इस सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते है. उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Tags:
Bank of India