नई बैंक पासबुक कैसे बनवाए - दोस्तों अगर आपकी बैंक पासबुक खो गयी है या चोरी हो गयी है तोह ऐसी स्थिति में आपको नई पासबुक जारी करवानी होगी. बैंक से नयी पासबुक कैसे मिलेगी इस बारे में जानने के लिए आप पूरी पोस्ट पढ़े.बैंक खाते की पासबुक सबसे अहम् दस्तावेजो में से एक है.
अगर ये चोरी हो जाये या खो जाये तोह आप काफी परेशान हो जाते है क्यूंकि इसमें आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी रहती है. अगर आपकी पासबुक भी कभी खो जाये तोह आपको उसके स्थान पर बैंक से नयी पासबुक जारी कर दी जाती है लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए.
नई बैंक पासबुक कैसे बनेगी
यदि आपकी पासबुक खो जाती है तोह आपको उसकी सुचना अपने बैंक ब्रांच में देनी होगी बैंक आपको बताएगा की नयी पासबुक जारी करने के लिए आपको क्या करना होगा. यदि आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर पता है तोह आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी
FIR की कॉपी की पड़ सकती है जरुरत
कई बैंक आपसे नयी पासबुक जारी करने से पहले आपसे पासबुक खोने की FIR रिपोर्ट की कॉपी की मांग करते है. यदि आपकी पासबुक चोरी हुयी है तोह आपको इसकी FIR दर्ज करा देनी चाहिए ये आपकी सुरक्षा के लिए जरुरी है.
क्या नयी पासबुक जारी करने का चार्ज देना होगा
ये बात पूरी तरह आपके बैंक पर निर्भर है की वो आपसे नयी पासबुक जारी करने का चार्ज लेता है या नहीं कुछ बैंक ये काम निशुल्क कर देते है जबकि कई बैंक नयी पासबुक के लिए कुछ चार्ज वसूलते है.
मोबाइल पासबुक का करे प्रयोग
डिजिटल बैंकिंग के जमाने में अब काफी सारे बैंक आपको m-passbook की सुविधा दे रहे जिसमे आप मोबाइल पर ही अपनी पासबुक देख सकते है यदि आपके बैंक में ये सुविधा मौजूद है तोह आप m-passbook का उपयोग जरुर करे इससे आपको फिजिकल पासबुक की कम जरुरत पड़ेगी जिससे उसके खोने का दर भी कम होगा.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी बैंक पासबुक खो जाने पर आपको क्या करना चाहीये और नयी पासबुक कैसे मिलेगी.
ये पढ़े -
कटी फटी पासबुक भी बदल सकते है
दोस्तों यदि आपकी पासबुक ख़राब हो गयी ( पानी में भीग या फट गयी है) तोह ऐसी स्तिथि में भी आप बैंक से नई पासबुक ले सकते है इसके लिए आपको अपनी पुराणी पासबुक और पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाना होगा और एप्लीकेशन लिखकर देनी होगी, इसके बाद आपको नई पासबुक जारी कर दी जाएगी.तोह दोस्तों ये थी जानकारी बैंक पासबुक खो जाने पर आपको क्या करना चाहीये और नयी पासबुक कैसे मिलेगी.
ये पढ़े -
Tags:
BANKING