Bank of Baroda से mudra loan कैसे मिलेगा

bob mudra loan

Bank of Baroda Mudra Loan : बैंक ऑफ़ बडौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है. बैंक ऑफ़ बडौदा आपको कई तरह के लोन प्रदान करता है peronal loan और business loan. यदि आप अपना कोई कारोबार करना चाहते है तोह बैंक ऑफ़ बडौदा से mudra loan भी ले सकते है.

अगर आपका बैंक खाता भी बैंक ऑफ़ बडौदा में है और आप इससे मुद्रा लोन लेना चाहते है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है. हम आपको Bank of Baroda Mudra Loan से जुडी सभी जानकारी देने वाले है. मुद्रा लोन किसी मिल सकता है कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे इन्ही सब चीजो की जानकारी के लिए आप पूरी पोस्ट पढ़े.

बैंकों द्वारा गैर कृषि उद्यमों MSME को धन उपलब्ध करने के लिए भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत आपको 10 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी सिक्यूरिटी के मिल सकता है. बैंक ऑफ़ बडौदा से मुद्रा लोन आप अपना नया business शुरू करने या मौजूदा कारोबार को बड़ा करने में कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बडौदा तीन प्रकार का मुद्रा लोन देता है ? 

1. शिशु योजना

जिन लोगो को अपना business start करने के लिए कम amount की जरुरत है. उन्हें शिशु योजना के अंतर्गत 50 हज़ार रूपए तक का loan मिल सकता है. इसके लिए आपको अपने business idea के बारे में बताना होगा.

2. किशोर योजना

इस लोन के लिए आपको अपने मौजूद वैध बिज़नस की मौजूदा स्थिति के बारे में बताना होगा होगा. इस लोन के अंतर्गत आपको 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का loan amount मिल सकता है.

3. तरुण योजना

इस तरह का loan उन्हें दिया जाता है जिनका विकशित बिज़नस है और वे उसे और बड़ा करना चाहते है. इस योजना के तहत उनके 10 लाख रूपए तक का मुद्रा लोन मिल सकता है.

Bank of Baroda से mudra loan के लिए eligibility क्या है ?

कोई भी भारतीय नागरिक जिसे अपना व्यवसाय शुरू करना है जिससे वो कुछ आमदनी कर सके मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकता है है. इस योजना के अंतर्गत निर्माण , प्रोसेसिंग , ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर के अंतर्गत सुक्ष्म , लघु एवं माध्यम उद्यमों को शुरू करने या और अधिक विकसित करने के लिए loan प्रदान किया जाता है.

बैंक ऑफ़ बडौदा आपके बिज़नस को देखते हुए तीन तरह का लोन प्रदान करता है. शिशु, किशोर और तरुण लोन.

Bank of Baroda mudra loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान पत्र : वोटर आई डी , आधार कार्ड , पैन कार्ड अन्य
  2. पते का प्रमाण : बिजली बिल, हाउस टैक्स रशीद , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अन्य
  3. बिज़नस का प्रूफ : यदि पहले से कोई बिज़नस कर रहे हैपासपोर्ट साइज़ के नवीनतम फोटोग्राफ

बैंक ऑफ़ बडौदा में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे मुद्रा लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बडौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन यजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या फिर अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी फॉर्म लिया जा सकता है.

मुद्रा योजना का फॉर्म सही तरीके से भरकर सभी निर्धारित दस्तावेजो के साथ बैंक में जमा करे. बैंक द्वारा आपके जमा किये गए दस्तावेजो के सत्यापन के बाद आपको loan approval हो जायेगा.

बैंक ऑफ़ बडौदा मुद्रा लोन से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है है या बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल भी कर सकते है.

Bank of Baroda Mudra loan Agent Number : 9878981166

Bank of Baroda Customer Care Number : 1800 258 4455 , 1800 102 4455

BOB Official Website -: 
www.bankofbaroda.in

दोस्तों उम्मीद है Bank of Baroda Mudra Loan की जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने