Aadhaar card से personal loan कैसे ले जरुरी दस्तावेज और प्रक्रिया

aadhaar card loan apply

Aadhaar Card Loan : दोस्तों जैसा की आप जानते है आधार कार्ड आज के समय में कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार नंबर होने से आपके कई काम पड़ी आसानी से हो जाते है. किसी भी प्रकार का सरकारी काम हो या फिर कॉलेज में एडमिशन लेना हर जगह आधार कार्ड बहुत जरुरी हो गया है.

Aadhaar Card से Loan के लिए apply कैसे करे

सरकार ने आधार कार्ड पर लोन देने की योजना शुरू की. इस योजना से आम लोगो को बहुत फायदा होने वाला है. जैसा की आप जानते है भारत में लोन लेना आसान काम नहीं है इसके लिए आपसे बहुत सारे दस्तावेज और गारंटी देनी पड़ती है उसके बाद लोन अप्रूव होने का इंतज़ार करो.

आधार कार्ड से loan लेना बहुत आसान हो गया है. अगर आप नौकरी या business करते है जिससे आपको एक निश्चित आय हो रही है तोह आपको सिर्फ आधार कार्ड पर 25 लाख तक का लोन मिल सकता है. 

also read : Indiabulls dhani app से loan कैसे ले 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की भी आपको जरुरत पड़ेगी.
  • पहचान के लिए : आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड
  • पते के प्रमाण के लिए : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / बिजली का बिल / गृह कर की रशीद
  • आय के प्रमाण के लिए : पासबुक एंट्री या बैंक स्टेटमेंट ( पीछे 3 महीने का )
  • नौकरीपेशा के लिए :  वेतन की रशीद या प्रमाण पत्र
  • बिज़नस के लिए : बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न के जानकारी
  • नवीनतम फोटो

आधार से लोन लेने के लिए योग्यता 

  • आधार से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातो का हमेशा ध्यान रखे.
  • आपकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास आधार के साथ ही पैन कार्ड भी होना चाहिए.
  • आपने पहले से कही से भी लोन न लिया हो.
  • इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति लोन चुकाने लायक होनी चाहिए

Loan के लिए apply कैसे करे 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. आप बैंक या private financial company में personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है. लोन देने वाली संस्था आपके आधार और अन्य दस्तावेजो की प्रमाणिकता की जाँच कर आपका लोन अप्रूव करना है या नहीं इसका निर्णय करेगी.

also read : 2 lakh तक का loan पाए मिनटों में अपने बैंक खाते में 


तोह दोस्तों ये थी जानकारी आधार कार्ड से पर्सनल के लिए अप्लाई कैसे करे की. आधार कार्ड से लोन सम्बन्धी और अधिक जानकारी के लिए आप बैंक या फाइनेंसियल कंपनियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
और नया पुराने